https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पुलिस ने 26 बोरी पीडीएस का चावल पकड़ा

भिलाई । भिलाई गरीबों के लिए जारी सस्ती चावल की हेराफेरी थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को फिर एक बार जामुल पुलिस ने बिलासपुर पॉसिंग आटो में भरी 26 बोरी पीडीएस चावल की शंका की शिकायत पर पकड़ा। हर बार की तरह गाड़ी को थाने लाकर खड़ी कर खाद्य विभाग को सौंप दिया। खाद्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सैंपल लेकर खानापूर्ति की कार्रवाई कर चलते बने जामुल पुलिस ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि कोआ आटो में पीडीएस का चावल ले जाया जा रहा है। सूचना पर हाउसिंग बोर्ड में एक आटो को पकड़ा। थाने लाकर गिनती की तो 26 बोरी चावल भरी हुई थी। इसकी सूचना खादय विभाग को दी। सूचना के कुछ घंटों बाद खाद्य विभाग से अधिकारी मौके पर पहुंचे। चावल का सैंपल लेकर चले गए। औद्योगिक क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड में गुरूद्वारा के पास रोक लिया है। गाड़ी में लगभग 26 बोरियों में चावल लदा था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि डब्ल्यू यादव ने गाडिय़ों में भर कर बोरियां बदलने ले जाया जा रहा था। खाद्य विभाग को सूचना दे वाहन को जामुल थाना ले जाया गया है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने साफ निर्देश दिए हैं कि वैशाली नगर विधानसभा में कोई भी अवैध काम नहीं होगा। गरीबों का चावल कांग्रेस शासनकाल में इसी तरह दलालों की चांदी बन रहा था। चावल माफिया गरीबों का हक मार लाखों की चांदी काट रहे थे, अब ऐसे लोगों पर भाजपा कार्यकर्ता पूरी नजर रख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button