https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बीएसपी से कापर केबल चोरी करने वाले गिरफ्तार

भिलाई। बीएसपी प्लांट के अंदर से कॉपर केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश भ_ी पुलिस कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपए का कॉपर केबल व 2 नग कटर बरामद कर लिया है भट्टी टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि जेपी सीमेंट डेम एरिया में कुछ व्यक्यिों ने चोरी के केबल तार को कबाड़ी के पास खपाने की नियत से जलाकर छिल रहे है। सूचना पर घेराबंदी कर द्रविन्द्र कुमार क्षत्रिय (19 वर्ष ) निवासी शीतला मंदिर के पास,नेवई बस्ती, सतीश साहू (22वर्ष) निवासी नेवई बस्ती,दीपक निषाद(22 वर्ष ) निवासी यादव मोहल्ला नेवई ,ललित कुमार निषाद(50 वर्ष ) निवासी संगम चौक स्टेशन मरोदा,शिवकुमार यादव (19 वर्ष) निवासीव संगम चौक स्टेशन मरोदा, नेवई ,उमेश कुमार यादव (35 वर्ष) संगम चौक, स्टेशन मरोदा,उदय यादव(20 वर्ष) नंदी चौक नेवई ,राहुल (22 वर्ष) निवासी संगम चौक दुर्गा मंदिर के पास नेवई बस्ती,विकास यादव(20 वर्ष ) निवासी नंदी चौक यादव पारा नेवई व लवकुमार साहू(30 वर्ष ) निवासी डी ब्लॉक दक्षिण गंगोत्री को संदिग्ध हालात में छिला जला हुआ कॉपर केबल ले जाते हुए पकड़ा गया। पूछताछ करने पर 29 अगस्त की दरम्यानी रात को बीएसपी प्लांट में जोरातराई एरिया के पास से संयंत्र में प्रवेश कर प्लेटमिल एसपी-02 क्षेत्र के पास कट हुआ कॉपर केबल तार को छोटे टुकड़ो में काटकर बोरी में भरकर प्लांट से बाहर आकर जेपी सीमेंट प्लांट डेम के पास कॉपर केबल का प्लास्टिक पीवीसी कवर को जलाकर कॉपर केबल को अलग करना और अपने अपने हिस्सें का लगभग 2-2 किलोग्राम कॉपर केबल को आपस में बांटकर अपने पास रखे थैले में छिपाकर ले जाना स्वीकार किये आरोपियों के कब्जे से कॉपर तार एवं कटर को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 41 (1+4 ),379,34 के तहत अपराध दर्ज किया है ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button