https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

स्वच्छता पखवाड़े में नगर पंचायत पाटन में चलाया गया अभियान

भिलाई । सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए एक जन आंदोलन को तेज करके स्वच्छता के मुद्दों, प्रथाओं और स्वच्छ भारत क्लीन इंडिया के दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करना है। भारत सरकार की स्वच्छ भारत पहल के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र ने नगर सेवाएं विभाग, सी एस आर विभाग, खदान विभाग, संयंत्र बिरादरी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 01 अक्टूबर, 2023 को महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती मनाने के एक दिन पूर्व नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर क्षेत्र में मुख्य रूप से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही संयंत्र के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र, सेक्टर 9 सी एस आर विभाग द्वारा देवबलोदा चरोदा में, दल्ली राजहरा खदान क्षेत्र में राजहरा बाबा के मंदिर से स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा की शुरुआत की। इस्पात नगरी भिलाई में इस अवसर पर इस्पात बिरादरी के सदस्यों, उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों, संयंत्र कर्मियों, सफाई कर्मियों एवं आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ भी दिलाई गई।
सिविक सेंटर भिलाई में स्वच्छता ही सेवा नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर, भिलाई में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन नगर सेवाएं विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। दासगुप्ता ने इस अवसर झाड़ू लगा कर सफाई और स्वच्छता कर्मियों का सम्मान करते अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी के साथ कार्यपालक निदेशक अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक समीर स्वरूप, कार्यपालक निदेशक बी के गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एम रवीन्द्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक डी एन करन एवं कार्यकारी कार्यपालक निदेशक श्रीमती निशा सोनी भी उपस्थित थीं। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने टाउनशिप में स्वच्छता बनाए रखने और डेंगू रोकथाम अभियान में उनके योगदान के लिए नगर सेवाएं विभाग और सभी सफाई कर्मियों को बधाई दी और कहा कि स्वच्छांरांजलि या स्वच्छता की श्रद्धांजलि शायद सबसे अच्छी श्रद्धांजलि है, जिसे हम हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कल उनकी जयंती पर दे सकते हैं। ये कहते हुए सभी सफाई कर्मियों और डेंगू वीर कर्मियों के साथ निदेशक प्रभारी सहित सभी कार्यपालक निदेशक और उच्च प्रबंधन ने सिविक सेंटर में झाड़ू लगा कर महात्मा गांधी को स्वच्छारांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button