दैनिक जीवन में गणित के महत्व को समझना बेहद जरूरी
सुकमा । छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य मे जिला प्रशासन सुकमा के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोंटा मे राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। उल्लेखनीय है कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के सम्मान में 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसमें 400 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रों को दैनिक जीवन में गणित के महत्व को समझाना और जागरूकता लाना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य था। गणित दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। गतिविधियों जैसे गणित की मॉडल्स,आकृतियों को समझने के लिए विभिन्न चित्र बनाने जैसी गतिविधियों में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पटल के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। सामुदायिक भवन मे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त शिक्षक एम सत्यनारायण ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की गणित विषय को लेकर हमेशा यह देखा गया की विद्यार्थियों मे एक भय व्याप्त होता है,जबकी गणित सबसे सरल विषय है,इसे पूरे तन्म्यता से समझने की जरूरत है। इस अवसर पर डी.ए.वी के प्राचार्य शशि कुमार, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी पी श्रीनिवास, वरिष्ठ शिक्षक विश्वनाथ नाग, प्रधान अध्यापक सेजस कोंटा श्रीनिवास वासु,संकुल समन्वयक जी मल्लेश, एम बालकृष्ण ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस अवसर पर सेजस कोंटा के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।संस्था के प्रधान अध्यापक श्रीनिवास वासु ने बताया की दैनिक जीवन मे गणित के महत्त्व पर आधरित क्विज, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय मे सम्पन्न हुआ जिसमे जि़ला स्तर पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोंटा के छात्र रेवू ओमेश ने निबंध मे प्रथम,एवं चित्रकला मे सोढ़ी जम्पू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों ने गणित के विभिन्न मॉडल्स का प्रदर्शनी लगाकर दैनिक जीवन मे गणित के महत्त्व पर अपने विचार व्यक्त किया।