https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शिक्षक बिहारी लाल शर्मा द्वारा 314 विद्यार्थियों को जूता मोजा स्कूल ड्रेस एवं स्कूल बैग का वितरण किया गया

रायपुर। नगर माताबिन्नी सोनकर अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट स्कूल भाटा गांव रायपुर में पदस्थ राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी शिक्षक बिहारी लाल शर्मा द्वारा दो चरणों में कक्षा पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों को जूता मोजा स्कूल ड्रेस एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया पहले चरण में बाल दिवस के दिन कक्षा छठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को एमआईसी सदस्य सतनाम सिंह पनाग के मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य डॉ मंजू अग्रवाल अध्यक्षता में वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद सतनाम श्री पनाग ने कहा कि इस स्कूल के विद्यार्थियों का सौभाग्य है कि आपको शर्मा सर जैसे शिक्षक प्राप्त हुआ है जो आपकी शैक्षणिक समग्र की आवश्यकता का ध्यान रखते हैं विशेष अतिथि पूर्व पार्षद एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष लेखराज सोनकर ने कहा कि शिक्षक द्वारा प्रदान की गई सामग्री का उपयोग करके जीवन में एक आदर्श नागरिक बने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ मंजू अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक द्वारा निस्वार्थ भावना से ना केवल हमारी साला अपितु दूसरे स्कूल में जाकर भी निर्धन विद्यार्थियों का नाम लिखकर उनको शैक्षणिक सामग्री प्रदान करना हम सबके लिए अनुकरणीय है द्वितीयचरण में पहेली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को वितरण विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरसीवा संजय पुरी गोस्वामी के मुख्य आतिथ्य में किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी गोस्वामी जी ने कहा कि शर्मा सर एक टीम बनाएं एवं आने वाले वर्षों में शहर के सभी शासकीय स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाए इसमें वह स्वयं सहयोग प्रदान करेंगे शिक्षक बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि वह विगत 30 वर्षों से यह कार्यक्रम निरंतर प्रतिवर्ष आयोजित कर रहे हैं 3 वर्ष पूर्व इस कार्यक्रम में माननीय शिक्षा मंत्री श्री प्रेम साय टेकाम उपस्थित हुए थे उन्होंने बताया कि कोविड-19 में लगभग 2 वर्ष कोरोना काल में निर्धन विद्यार्थियों को मोबाइल का वितरण किया था जिससे वे पढ़ाई सुचारू रूप से कर सकें उन्होंने बताया कि कुल विद्यार्थियों में लगभग 30 विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके पिता नहीं हैं एवं 10 विद्यार्थी ऐसे हैं जिनके माता-पिता दोनों नहीं हैं उन्होंने बताया कि वह भविष्य में शहर के लगभग सभी शासकीय स्कूल के गरीब बच्चों को जूता मोजा स्कूल ड्रेस एवं स्कूल बैग का वितरण करेंगे उनके इस पवित्र कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी व्यवसाई नीरज दुबे का विशेष योगदान रहा है उल्लेखनीय है कि इस शिक्षक द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टी में साला द्वारा रोपित पौधे को पानी देने हेतु विगत 12 वर्षों से स्कूल जा रहे हैं एवं विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षण कार्य विशेषकर कमजोर विद्यार्थियों को किया जा रहा है साथ ही साथ योग की भी शिक्षा दी जाती है

Related Articles

Back to top button