छत्तीसगढ़

भाजपा की तिरंगा यात्रा महज झूठे राष्ट्रवाद का दिखावा:सुशील मौर्य

जगदलपुर । आज भारतीय जनता पार्टी देशभर में सेना के शौर्य और पराक्रम के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मना रही है. बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी हर चीज में सिर्फ अपना और अपनी सरकार का श्रेय लेना चाहती है,सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए बीजेपी जो तिरंगा यात्रा निकाल रही है, सेना का मनोबल तो पहले से ही बढ़ा हुआ है.कांग्रेस पार्टी हमेशा तिरंगे का सम्मान करती है और अपने तिरंगे की आन, बान और शान के लिए हमेशा तत्पर हैं.पर बीजेपी को देश के प्रधानमंत्री का मनोबल बढ़ाना चाहिए, क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति ने उनके मनोबल को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है.शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने आगे बताया मध्यप्रदेश शासन में भाजपा मंत्री विजय शाह ने भारत पाकिस्तान की लड़ाई ऑपरेशन सिंदूर को लीड कर रही देश की बहादुर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादी की बहन बताकर आतंकवादीयों से उनका रिश्ता जोड़कर उनको अपमानित किया ये देश की बहादुर बेटी का अपमान है देश की सेना का अपमान है, कर्नल सोफिया कुरैशी पर किए गए अपमानजनक बयान को संज्ञान में लेकर हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए तत्काल एफआईआर के आदेश मध्यप्रदेश पुलिस को दिया,हाई कोर्ट के आदेश के बाद शाह के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज की गई, लेकिन करीब 36 घंटे बीतने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इतना ही नहीं, लेकिन एफआईआर में विजय शाह के नाम के आगे लगाकर बाकायदा सम्मान दिया गया.हाई कोर्ट ने एफआईआर की कमियों पर सवाल उठाए.कोर्ट ने कहा कि एफआईआर में अपराध का स्पष्ट और विस्तृत विवरण शामिल नहीं है, जिसके कारण यह निष्पक्ष जांच को प्रभावित कर सकती है. भाजपा सरकार ने आज पर्यंत तक मंत्री पर कोई भी कार्यवाही नहीं की और न ही पुलिस ने मंत्री को गिरफ्तार किया कुल मिलाकर भाजपा सरकार मंत्री को बचाने का पुरजोर कार्य कर रही है…वही मध्यप्रदेश के ही उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कथित तौर पर सेना पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा मै प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहते हैं। पूरा देश, देश की सेना और वे सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के चरणों में नतमस्तक हैं…उन्होंने जो मुंहतोड़ जवाब दिया है, उसके लिए। यह बयान मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने दिया है भाजपा नेताओं द्वारा हमारी सेना का लगातार अपमान बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। पहले मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी की और अब उनके उपमुख्यमंत्री ने सेना का घोर अपमान किया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायक तिरंगा यात्रा के दौरान तिरंगा से नाक और पसीना पोछते नजऱ आते हैं पूरे देश की जनता को सेना के पराक्रम पर गर्व है लेकिन भाजपा के लोग सेना का अपमान कर रहे हैं और इन नेताओं के खिलाफ भाजपा सरकार कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर तिरंगा यात्रा निकाल सिर्फ ढोंग रच रही है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मौर्य ने आगे कहा भाजपा की अनुसांगिग संगठन क्रह्यह्य संघ के अपने मुख्यालय में कभी भी तिरंगा नहीं फहराया जाता है. वे कहते हैं कि जिस तिरंगे के लिए हमारे देश के कई लोग शहीद हुए, उस तिरंगे को इस संगठन ने अपनाने से मना कर दिया, 52 सालों तक नागपुर मुख्यालय पर तिरंगा नही फहराया, लगातार तिरंगे को अपमानित किया गया 52 सालों के बाद तिरंगा फहराया जाता है..आज उसी संगठन से निकले हुए भाजपा नेतागण तिरंगा यात्रा निकाल जनता को दिग्भर्मित कर झूठे राष्ट्रवाद दिखाने का कार्य कर रहे है । शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक आईएएस अधिकारी को विदेश मंत्री बनाकर सबसे बड़ी गलती करी है, जिसे राजनीति का कोई जानकारी नहीं है आखिर पाकिस्तान के साथ कुछ देश खड़े हो जाते हैं वहीं भारत के साथ एक भी देश खड़े नहीं होता…सरकार किस दबाव में बैठी है?आखिर क्यों अमेरिका के राष्ट्रपति ने सबसे पहले सीजफायर की घोषणा की?जहां देश की सुरक्षा और संप्रभुता का सवाल था, वहां सौदा और व्यापार जैसे शब्दों का इस्तेमाल क्यों किया गया?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर चुप क्यों हैं? इसकी जिम्मेदारी भी विदेश मंत्री को लेनी चाहिए।
प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 21 मई को
सुकमा, 18 मई । सुशासन तिहार के अंतर्गत कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन के निर्देशन में जिला सुकमा एवं अन्य जिले के न्यूनतम 8वीं एवं 12वी , स्नातक, आई.टी.आई.फिटर., कम्प्यूटर डिप्लोमा उत्तीर्ण पुरूष  एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा द्वारा कार्यालय परिसर जिला सुकमा में 21 मई 2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक ट्रेनी 200, मशीन ऑपरेटर 100 पद, हेल्पर 50 पद, फिटर 20 पद, पदों पर भर्ती हेतु एक दिवसीय प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। निजि क्षेत्र के नियोजक सीताराम स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा हैदराबाद, सिकंदराबाद, में कार्य करने हेतु ट्रेनी, मशीन ऑपरेटर, हेल्पर, फिटर, की भर्ती की जायेगी। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजि क्षेत्र में नियोजित होने के पात्र एवं इच्छुक पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि, मूल दस्तावेज, छांयाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते है।
विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा में संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button