https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जब्त किया गया लोहिया का पानी-प्लांट एवं मकान

भिलाई । कलेक्टर एवं तहसीलदार के आदेश अनुसार एवं यूको बैंक के द्वारा बृहस्पतिवार को लोहिया के पानी-प्लांट एवं मकान की जब्ती की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में एनफोर्समेंट डायरेक्टर सूर्यकांत यादव, यूको बैंक सिविक सेंटर शाखा से प्राधिकृत अधिकारी सौम्य रंजन साहू, शैलेंद्र शर्मा, सिद्धार्थ दुबे, पटवारी, आर आई एवं माल जमादार एवम राजस्व विभाग का अमला मौजूद था एवं जामुल थाना से चार आरक्षक मौजूद थे। इस कार्रवाई में ऋणी द्वारा लगभग 47 लाख बकाया है एवं पानी का प्लांट एवं मकान को जब्त किया गया। ऋणी का नाम किरण देवी लोहिया, आशीष राज लोहिया निवासी कैलाश नगर कुरूद भिलाई बताया गया।

Related Articles

Back to top button