https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

राज्य सरकार किसानों का हित नहीं चाहती:विकास

भाटापारा । कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक मे शामिल होने पहुंचे लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा उपाध्याय ने कहा कि राज्य सरकार किसानों का हित नही चाहती है वहीं किसान न्याय योजना की चौथी किस्त की राशि किसानों को नही देकर किसानो के साथ छल कर रही वहीं महतारी वंदन योजना मे एक हजार रूपये महिलाओं के खाते मे देने का वादा करने वाली भाजपा आज उनके साथ भी छल कर रही है कुल मिलाकर महतारी वंदन योजना का लाभ राज्य की महिलाओं को जैसा वादा किया था उस हिसाब नही दिया जा रहा। उपाध्याय ने कहा केन्द्र सरकार के 9 साल मे आज महंगाई चरम सीमा मे पहुंच गई है जिस पर केन्द्र सरकार का कोई नियंत्रण नही है वहीं उन्होने कहा कि अगर सांसद अपने क्षेत्र की समस्या व आम जनता के हित मे कोई मांग रखता है तो वह तत्काल पूरा होता है। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की जनता के बीच हर उस छोटी छोटी समस्या को लेकर जायेंगे जिससे आम जनता का हित जुडा हुआ है एम्स मे चिकित्सा सुविधा का विस्तार करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी जिससे क्षेत्र के हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा विकास उपाध्याय सुबह लोकल ट्रेन से यहाँ पहुंचे इस दौरान वे यात्रियों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए उसके बाद भाटापारा पहुंचने के बाद सिंगारपुर मां मांवली माता के दर्शन किये एवं इसके अलावा वे सब्जी मण्डी पहुंचे जहां लोगो से भेंट की स्टेशन एरिया मे मजदूरों से भी मुलाकात की। पद्मारिसार्ट मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक मे शामिल हुए और एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष मे प्रचार करने की अपील की उसके उपरांत वे शाम 4:30 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से रायपुर रवाना हुए।
विकास उपाध्याय के आज भाटापारा आगमन लोकल ट्रेन से होने की जमकर चर्चा रही लोगो ने इसकी सराहना भी की वहीं उपाध्याय ने स्वयं कहा कि आज सुबह ट्रेन से भाटापारा के लिए रवाना हुआ, मुझे बहुत अच्छा लगा वहीं लोगो से सीधे भेट व संवाद से उनकी तकलीफों को जाना और आम लोगो के लिए रेल सुविधा का विस्तार होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button