https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सीएम ने 355 करोड़ के 133 कार्यों का किया लोकार्पण,शिलान्यास

कवर्धा । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज अपने निवास कार्यालय से विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से कबीरधाम जिले के विकास के लिए 355 करोड़ 49 लाख 94 हजार रूपए के 133 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल 154 करोड़ 69 लाख 02 हजार रूपए की लागत से 50 कार्यां का लोकार्पण और 200 करोड़ 80 लाख 92 हजार रूपए के 83 कार्यों का शिलान्यास किया। लोकार्पण और शिलान्यास के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत कवर्धा से पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट , क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष होरीराम साहू , नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा , जिला पंचायत सदस्य राम कुमार भट्ट , जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी, जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार तिवारी , विजय पांडेय , पार्षद अशोक सिंह ,, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, डीएफओ चूड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल , प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के कार्यपालन अभियंता जे के मेश्राम , एसडीओ सोमकांत साहू , पीएचई के कार्यपालन अभियंता जगदीश प्रसाद गोंड , कार्यपालन अभियंता , एसडीओ दिलीप सिंह राजपूत , सीएमओ नरेश वर्मा , सहित जिले के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button