https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मंडी क्षेत्र के गांवों में सड़कों का निर्माण जल्द होगा: शर्मा

भाटापारा । कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शैली भाटिया सिमगा ब्लॉक के ग्राम चक्रवाय, तोरा, धोबनी एवं बंनसांकरा के रोजगार गारंटी कार्यों का निरीक्षण करते हुए ग्रामीण जनों से भेंट की एवं ग्राम की समस्याओं को सुनते हुए भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को बतलाया, सुशील शर्मा ने कहा की बहुत जल्द ही सिमगा और भाटापारा क्षेत्र के गाँवों में कि़सानो के माँग के अनुरूप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवाँगन के निर्देशानुसार कि़सानो के हितार्थ गाँव गाँव में डब्लू बी एम और सीमेंट कंकरीट से निर्मित सड़कों का निर्माण किया जायेगा। ग्राम चक्रवाय के तालाब गहरीकरण कार्य में लगे मजदूरों ने पीने के पानी एवं निस्तारी की समस्या से शर्मा को अवगत कराया एवं तालाब किनारे बोर करवाने की बात कही जिसे शर्मा ने अति शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
ग्राम तोरा में ग्रामीणों ने गांव में चल रहे कांक्रीटीकरण कार्य में अनियमिता की शिकायत की जिसकी जांच करने के निर्देश शर्मा ने दिया वहीं ग्रामीणों ने नदी किनारे बसे होने के कारण बाढ़ में तट कटाव की समस्या से शर्मा को अवगत कराया जिसे मंडी बोर्ड और मुख्यमंत्री सहायता कोष से पिचिंग करवाने हेतु शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया ग्राम धोबनी में मनरेगा कार्य में लगे ग्रामीणों ने गांव की सड़कों में पानी भरने की समस्या रखी जिसे शर्मा ने कांक्रीटीकरण करवाने के निर्देश मंडी बोर्ड के अधिकारियों को दिए ग्राम बंनसांकरा में ग्रामीणों ने भाटापारा शाखा नहर में किसानो की जमीन के अधिग्रहण पश्चात मुआवजे की राशि नहीं मिलने की बात कही जिसे किसानों के साथ जल्द जिलाधीश से मिलकर राशि दिलवाने की बात कही शर्मा के ग्रामीण दौरे में धान की रबी फसल की कीमत भाटापारा मंडी में ज्यादा मिलने पर किसानों ने खुशी जाहिर करते हुए मंडी अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया वहीं शैली भाटिया ने मुख्यमंत्री की योजनाओं की जानकारी देते हुए पुन: प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए ग्रामीणों से अपील की शर्मा के साथ जनपद सदस्य गंगा ओगरे, धोबनी सरपंच मोहन साहू, तोरा सरपंच प्रभु राम, दिनेश साहू, लखन साहू, नारद ध्रुव, पटेल मारकंडे, कुशल वर्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button