छत्तीसगढ़

म्यूल एकाउंट मामले में पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार,खाते में आए थे फ्राड के पांच करोड़ रुपए

भिलाई । भिलाई म्युल एकाउण्ट मामले में खाता धारक महिला को वैशाली नगर थाने पुलिस ने पकड़ा आरोपी महिला के खाते में सायबर फ्रॉड का 5 करोड़ आया तथा कार्पोरेट एकाउण्ट में ट्रांसफर किया गया इस प्रकरण में कुल 85 करोड़ रकम का ट्रांजेक्शन हुआ है वहीं अन्य 110 खाता धारकों के संबंध में पता तलाश जारी है भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रार्थी केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर परमाल सिंह सिंगोदिया (40 साल ) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी को ज्ञात हुआ कि शाखा में लगभग 111 खाते हैं जिसमें कुल अधिकतम खातों में साइबर फ्रॉड एवं अन्य फ्रॉड की रकम आई है जिसे खातों में डेबिट मेमो लगा है जिसमें लगभग 22,05,173.53 रूप्ये होल्ड लगा हुआ है। इन खातों में साइबर फ्रॉड एवं अन्य फ्रॉड के पैसे कई बार जमा हुये है तथा अपराधिक षडय़ंत्र कर साइबर फ्रॉड तथा अन्य फ्रॉड कर अवैध धन अर्जित किया गया है। प्रार्थी के केनरा बैंक के म्युल खाता धारकों के विरूद्ध मामले में धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61 (2), (ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया वैशाली नगर टीआई अमित अंदानी टीम गठित कर म्युल खाता धारकों की पतासाजी की जा रही थी कि म्युल खाता
क्र.120032845684 के धारक उमा शर्मा का तलाश के दौरान अपने निवास पर उपस्थित मिली पूछताछ में बतायी कि एवनी ब्रेसिंग ब्युटी पार्लर के नाम से आरोपिया का शॉप है आरोपी ने केनरा बैंक में 3 जनवरी 2025 को करंट एकांउट खुलवाया था, जिसमें अपनी गुमास्ता, अधारकार्ड, पेनकार्ड, उधम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देकर अपना खाता खुलवाया था, जिसमें आरोपी महिला ने 700 रुपए जमा की तथा अपने मोबाइल नंबर 9407697546, 8103394531 में इंटरनेट बैंकिग चालू करवाया। आरोपी के खाते में फरवरी माह में 5 करोड़ के आसपास आया था जो दिल्ली ट्रांसफर हुआ है। आरोपी महिला ने साइबर फ्रॉड एवं अन्य फ्रॉड के आये पैसों को अपने नाम से जारी म्युल खाता में क्रेडिट कराकर ट्रांसफर करना बताये जाने से आरोपी उमा शर्मा के पेश करने पर केनरा बैंक का 02 नयु क्यु आर कोर्ड, एक वन प्लस नोर्ड एन्ड्रायड फोन सीम न0-9407697546 एवं 8109918409 आइडिया का तथा कैनरा बैंक से प्राप्त इंटरनेट बैंकिंग का लेटर जिसमे युजर आईडी और पासवर्ड लिखा है 02 नग, कैनरा बैंक का 01 नग चेकबुक को समक्ष गवाहो के जब्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया। आरोपी उमा शर्मा पति संजीव शर्मा (43 साल ) निवासी हाउसिंग बोर्ड जामुल को गिरफ्तार किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button