https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने जिलेवासियों को 495.90 करोड़ के 250 कार्यों की सौगात दी

दंतेवाड़ा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिलेवासियों को 495.90 करोड़ लागत के 250 कार्यों की सौगातें दी है। उन्होंने आज मुख्यमंत्री निवास रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में उक्त कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण शिलान्यास किया। जिनमें लोकार्पण-106, भूमिपूजन- 144 शामिल थे। लोकार्पण एवं भूमि पूजन के कुल कार्य- 250 थे। इस वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिलेवासियों को कई सौगातें दी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वर्चुअल कार्यक्रम करने का निर्णय आने वाले दिनों में लगने वाले आचार संहिता देखते हुए लिया गया है। ताकि आने वाले दिनों में कोई बाधा ना आये और इतने कम समय में सभी जिलों तक पहुँचना संभव नहीं है इसलिए इस वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित कार्यों में विकासखण्ड दंतेवाड़ा अंतर्गत माँ दंतेश्वरी कॉरीडोर एवं रिवर फ्रंट लागत राशि रू 4330.916 लाख, माँ दंतेश्वरी मंदिर परिसर में ज्योति कलश भवन लागत राशि रू 801.96 लाख, एकता परिसर लागत राशि रू 430.38 लाख, हर्बल गार्डन दंतेवाड़ा लागत राशि रु 403.39 लाख, मुक्तिधाम दंतेवाड़ा लागत राशि रु 302.47 लाख, महतारी सरोवर चितालंका लागत राशि रू 195.83 लाख, आदिवासी संग्रहालय लागत राशि रू 164.37 लाख, ग्रंथालय लागत राशि रू 108.99 लाख, प्रवेश द्वार लागत राशि 96.00, माँ दंतेश्वरी हाईस्कूल मैदान निर्माण लागत राशि रु 82.01 लाख, पर्यटन सूचना केंद्र लागत राशि 261.15 लाख की सौगातें दी वही विकासखंड गीदम के अंतर्गत नागफनी मंदिर विकास लागत राशि रू 127.07 लाख, बारसूर प्रवेश द्वार लागत राशि रु 68.07 लाख, 54 स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल का विकास लागत राशि रु 3175.17 लाख की सौगातें दी है। विकासखंड कातेकल्याण के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बड़े लखापाल, गुमियापाल और परवेली में विद्युतीकरण लागत राशि रु 668.839 लाख, ग्रामीण अंचल मे सोलर स्ट्रीट लाईट स्थापना लागत राशि रू105.33 लाख समेत तीन कार्यों की सौगातें दी है। इस अवसर पर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर विनीत नंदनवार, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तूलिका कर्मा, उपाध्यक्ष नगर पालिका धीरेंद्र प्रताप, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन और अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button