https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अब अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

कांकेर । नरहरपुर विकासखंड पूरे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर आज 30 दिन हो गया हड़ताल कर रहे हैं। नरहरपुर विकासखंड के कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का कहना है कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी।छत्तीसगढ़ प्रदेश आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के संघ ने आज कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखंण्ड के जनपद पंचायत के सामने एक दिवसीय धरना किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं क्रियान्वयन करती है। जिसमें कुपोषण में कमी लाना प्रमुख है। जिसके चलते ही छत्तीसगढ़ में कुपोषण दर में कमी आई है। लेकिन कम मानदेय होने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं कुपोषित हो रही है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमें किसी प्रकार की गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाने पर शासन से उपचार के लिए कोई राशि नहीं मिलती है। कई वर्ष तक सेवा के बाद भी विभागीय पदोन्नाति भी नहीं मिलती है।

Related Articles

Back to top button