https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भारत माता की सेवा करने और मोदी के हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा में आया हूं:गोवर्धन शर्मा

नवापारा-राजिम । भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश व्यापी परिवर्तन यात्रा के नगर में आयोजित जनसभा में अपने साथियों के साथ प्रवेश करते हुए सेना के पूर्व अधिकारी रहे गोवर्धन शर्मा ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि यह नगर मेरी जन्मभूमि है, यहां का कर्ज उतारना है, केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना से जुडऩे के लिए भूतपूर्व सैनिकों का हमारा संगठन छत्तीसगढ़ के नौवजवानों को नि:शुल्क ट्रेनिंग दे रहा है, अंचल के अनेक नौजवान इसमें सेलेक्ट हुए हैं, हमारे प्रदेश के युवाओं को व्यसन मुक्त करने का मिशन लेकर हम लोग काम कर रहे हैं । यहां के लोग शराब, तंबाखू और गुटका की लत से दूर हो जाएं इसलिए हमने भाजपा प्रवेश किया है। मोदी जी जिस तरह से तीर्थ क्षेत्रो का विकास कर रहे हैं, गुजरात के साबरमती, काशी के गंगा घाट और उज्जैन के क्षिप्रा और नर्मदा नदी पर जो कारीडोर बनाया है।
नदियों पर रीवर फ्रंट बना कर नदियों की स्वच्छता, निर्मलता और पवित्रता को लेकर जो भागीरथी काम किए हैं, उन सबसे मैं बहुत प्रेरित और प्रभावित हुआ हूं ।मेरी हार्दिक इच्छा है कि छत्तीसगढ़ के इस प्रयागराज के त्रिवेणी संगम का वैभव और गौरव फिर लौटे, हम लोग बचपन में जब महानदी में नहाते थे, तो नदी के तल पर चमचमाती हुई रेत स्पष्ट दिखती थी, मछलियां दिखती थी पर अफसोस नदी में सिवाय गाद और गंदगी के कुछ भी नही दिखता, नहाना तो दूर अब तो आचमन करने से भी लोग हिचकने लगे हैं, मैं एक पवित्र संकल्प के साथ भाजपा में आया हूं विदित हो कि इस परिवर्तन यात्रा में केंद्र सरकार के मंत्री गण मनसुख सिंह मांडविया, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, चंद्रशेखर साहू, अशोक बजाज, विभिन्न जिलों के मंडल अध्यक्षों की उपस्थिति में हजारों जनसमुदाय के बीच भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर रह चुके भूतपूर्व सैनिकों हिरेंद्र त्रिपाठी, गोवर्धन शर्मा, आर के सोनी किशोरी लाल साहू, विजय डागा, फरमेंद्र साहू, योगेंद्र साहू, मूर्ति लाल साहू, संतोष साहू, अश्वनी साहू, दुष्यन्त साहू, कन्हैया लाल साहू और लाभा राम साहू का फूलमाला, शाल, श्रीफल देकर भाजपा का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया, इस अवसर पर सभी लोगों ने इनके पार्टी प्रवेश पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की, तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया गया।

Related Articles

Back to top button