https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नगर में धूम

गीदम । लगभग 1946-47 से गीदम नगर के हृदय स्थल पुराना बाजार पारा में सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति के द्वारा गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर गणेश भगवान की प्रतिमा की स्थापना करना प्रारंभ किया गया जो आज भी जारी है। गीदम नगर की सुख शांति, आपसी सौहार्द एवम सामाजिक समरसता स्थापित करने, साथ ही नगर के स्कूली बच्चों को अपने ही नगर के लोगो के बीच प्रतिभा का जौहर दिखाने हेतु गणेश स्थापना के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रारंभ किया गया। शुरुआत में एक या दो स्कूलों के कार्यक्रम के साथ साथ सार्वजनिक कला मंच गीदम जो गीदम के स्थानीय कलाकारों को एक मंच प्रदान करती थी, उनके द्वारा इस पर्व में सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देते थे। गीदम क्लब या सार्वजनिक कला मंच के नाम से मसहूर क्लब में स्थानीय लोगो द्वारा ऑर्केस्ट के तर्ज पर अपनी प्रस्तुत देकर गीदम नगर में अपनी एक अलग पहचान बना लिया था। धीरे धीरे समय के साथ आयोजन मंडल द्वारा स्कूली कार्यक्रमों में वृद्धि की एवम कई बार बाहर के मसहूर ऑर्केस्टा का आयोजन कर गीदम नगर में आयोजन को सफल बनाया। गीदम नगर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को नगर सहित आस पास के 15 से 20 किमी दूर से ग्रामीण देखने हेतु प्रतिदिन 3000 से 4000 की संख्या में उपस्थित रहते हैं। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी को देखते हुए इस आयोजन कुछ समय के लिए अल्पविराम लग गया था। लेकिन वर्ष 2023 में पुन: गीदम नगर में सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति गीदम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। समिति के अध्यक्ष अजय अवस्थी के द्वारा बताया गया की पिछले कुछ समय से यह आयोजन नहीं हो पाया है, लेकिन इस बार इस आयोजन को बहुत ही धूम धाम से कराया जायेगा, समिति द्वारा स्कूली बच्चों को एक मंच देने का प्रयास किया जा रहा हैं, जिसमें वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके । समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि इस आयोजन का इंतज़ार गीदम नगरवासी साल भर से करते हैं, आस पास के लोग भी यहां देखने आते हैं। इस बार लगभग 07 से 08 स्कूल के बच्चों का कार्यक्रम हैं। 04 दिवसीय कार्यक्रम के पश्चात अन्तिम दिन में पुरुस्कार वितरण एवम समापन कार्यक्रम रखा गया हैं। यह कार्यक्रम आपस में स्कूली छात्राओं को एकजुट करता है एवम नगर में पुरे 11 दिवस सौहाद्र का माहौल रहता हैं।। वर्तमान में सार्वजनीक गणेश उत्सव समिति गीदम में उपाध्यक्ष अजय राजपूत, अनीश जॉर्ज, शिवम गुप्ता, महासचिव सूरज सिंह, कोषाध्यक्ष भरत कौशल, राजेंद्र संवई, सांस्कृतिक प्रभारी साजिद भारती, रोहित जैन, शैलेंद्र सिंह एवम अन्य सदस्यगण सम्मिलित हैं।

Related Articles

Back to top button