https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

खट्टी में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया

गरियाबंद । शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति प्राथमिक शाला की उपाध्यक्ष एवं पंच श्रीमती हेमबाई ध्रुव थी , कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सदस्य श्रीमती ममता निषाद ने किया इस अवसर पर नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगा एवं मुंह मीठा कर स्वागत किया गया समस्त छात्र छात्राओं को पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश का वितरण भी किया गया मुख्य अतिथि की आसंदी से श्रीमती हेमबाई ध्रुव ने कहा की पढ़ लिखकर ही हम आगे बढ़ सकते है बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है, । अपने अध्यक्षीय उदबोधन में श्रीमती ममता निषाद ने कहा की बच्चों को स्कूल भेजना हम सबकी जिम्मेदारी है शाला प्रवेश उत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए शासकीय प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक गिरीश शर्मा ने कहा कि स्कूल से हमे जीवन की एक नई राह मिलती है तथा शिक्षा हमे अंधेरे से उजाले की ओर ले जाती है उन्होंने बताया की शाला प्रवेश उत्सव एक ऐसा आयोजन है जिसमें शिक्षक पालक एवं बालक को एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है आभार प्रदर्शन माध्यमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक चैनसिंह यादव ने किया इस अवसर पर पालक गण श्रीमती लोमीन बाई, पुनिता ध्रुव, कन्या बाई, पार्वती यादव, अश्वनी कमार, पूर्णिमा बाई, रूखमणी यादव, डिगेश्वरी ध्रुव,चैन सिंह यादव, गिरीश शर्मा, देवेंद्र काशी, लोकेश्वरी आमदे, मीना यादव , नारायण सिंह चंद्राकर , तामेश्वर यादव , धर्मेंद्र ध्रुव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button