छत्तीसगढ़
पंडरिया में महिला होगी प्रत्याशी, जनमानस में चर्चा
कवर्धा । लोकसभा और राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पेश हो जाने के बाद जनमानस में चर्चा शुरू हो गई है क्या पंडरिया में कांग्रेस और भाजपा से महिला चेहरा प्रत्याशी होगा । बीजेपी से समाज सेवी भावना बोहरा , जनपद अध्यक्ष इंद्राणी चंद्रवंशी महिलाओ में शसक्त दावेदारी के रूप में दिख रहे है । छत्तीसगढ प्रभारी शेल्जा के हर संसदीय छेत्र में दो महिलाओ को विधानसभा प्रत्याशी की सीट दी जाएगी की घोषणा के कारण कांग्रेस में भी चर्चा शुरू हो गई है की पंडरिया में कांग्रेस से महिला प्रत्याशी हो सकती है । कबीरधाम जिले में एक सामान्य और ओबीसी की चर्चा जोरों से है साथ ही लंबी सूची के कारण दिल्ली और रायपुर का दौरा भी जारी है और मंथन भी लगातार जारी है । फिलहाल कवर्धा और पंडरिया में कांग्रेस में एक राय नहीं बनी है अभी तक कई दावेदार की धीमी धीमी चर्चा हो रही है ।