किसानों का मुद्दा गरमाने लगा
पाटन । असोगा एवं आसपास के गांवों के किसानों के खेतों के बीचो बीच पावर ग्रिड ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी के द्वारा वर्तमान में बिजली टावर और तार खींचने का कार्य करने से किसान आक्रोशित होकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से समाधान के लिए उनके निवास स्थान भिलाई गए थे। किसानों ने एक स्वर में धान कटाई तक कार्य करने से मना करने एक पत्र पूर्व मुख्यमंत्री को दिया गया। आक्रोशित किसानों ने कहा है कि हमारे फसल निकल रहे है और खड़ी फसल में ट्रैक्टर घुसा कर फसल को बर्बाद कर रहे है किसानों ने चेतावनी दी है कि मांगे नहीं मानने पर किसानों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और बिजली टावर कंपनी पावर ग्रिड की होगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने एसडीएम पाटन से मामले की जानकारी लेते हुए कहा है कि फसल कटते तक तार खींचने का कार्य नहीं किया जा अन्यथा वे स्वयं किसानों के साथ खेत पर बैठने की बात कही आपको बता दें कि पूर्व में किसानों ने एसडीएम पाटन को कार्य बंद कराने की ज्ञापन दिया गया था फिर भी पावर ग्रिड कम्पनी के द्वारा जबरदस्ती बलपूर्वक किसानों को डरा धमका कर खेतों में ट्रैक्टर चलाने का कार्य शुरू दिए थे। पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने असोगा के किसान गण राजेंद्र बघेल के नेतृत्व में रमेश साहू जीवनंदन वर्मा अश्वनी वर्मा डोमन चंद्राकर भूषण साहू जगत पाल वर्मा दीपक यादव शेखर वर्मा कौशल साहु कमलेश ठाकुर राधे ठाकुर राजेश यादव विमल साहू आदि किसान उपस्थित थे।