पीेएम मोदी एवं पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से चुनाव कानूनों में बदलाव की अपील की प्रकाश ने
भिलाई । वॉइस एंड डिमांड ऑफ़ इंडियन वोटर्स फेसबुक पेज के संचालक, समाजसेवी एवं गणितज्ञ प्रकाश कुमार शर्मा ने निर्वाचन आयोग से भारत में चुनाव प्रणाली में सुधार लाकर एक देश एक चुनाव की वकालत करते हुए कहा है कि मतदाताओं को धर्म के आधार पर विभाजित करना और शिक्षित या अशक्षित मतदाताओं की भावनाओं से खिलवाड़ करना तथा वोटों का ध्रुवीकरण करना यह लोकतंत्र और देश की एकता के लिए गंभीर खतरा है। शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र समावेशिता, सूचित निर्णय और विविधता में बना होता है। ऐसी तकनीकें इन सिद्धांतों को कमजोर करती हैं और समाज की संरचना के लिए हानिकारक परिणाम हो सकते हैं। यह महत्त्वपूर्ण है कि हम समझावा, सम्मान और निष्पक्ष बहस को बढ़ावा दें ताकि लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता को मजबूती मिले। शर्मा ने कहा कि अगर हमारी सरकार नेताओं के स्थान पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाले रोबोट लगाएं जिनमे कृत्रिम बुद्ध्मत्ता हो तो हम कई अरबों रूपये बचा सकते हैं और जनता पर बोझ कम करेंगे तथा युवाओं के रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा। शर्मा ने कहा कि आज हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे दृढ इच्छाशक्ति वाले नेता की जरूरत हैं जो भारत का नाम विश्व पटल पर उज्जवल और विकसित बना सके। उन्होंने कहा कि देश प्रतीक्षा कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा एक देश एक चुनाव के लिए गठित समिति के अगुआ पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जरूर इस ओर ध्यान देंगे और देश की चुनाव प्रणाली को बेहतर बनाकर देश में अनावश्यक राजनीति करने वाले नेताओं की संख्या कम करेंगे। अंग्रेजों के समय एक वायसराय पूरे देश का शासन चलाता था।