https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

24 सितंबर को दंतेवाड़ा में नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैम्प आरोग्यम का आयोजन

दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ावासियों के लिए बड़े ही गर्व एवं प्रसन्नता का विषय है कि इस छोटे से आदिवासी बाहुल्य जिले में भी अब वह सब सुविधायें मिलने जा रही है जो पहले किसी महानगरों के लोगों को ही मिला करती थी। जी हां आप जिलेवासियों को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में आगामी 24 सितंबर दिन रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क आरोग्यम मेडिकल कैम्प का आयोजन जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में सुषमा विंग्स आफ केंसर सपोर्ट सोसायटी बाल्को मेडिकल सेंटर नया रायपुर तथा बस्तर चेंबर आफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज दंतेवाड़ा ब्रांच के सहयोग से किया जाना सुनिश्चित हुआ है। यह आयोजन सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक चलेगा। जिसमें कैंसर के लक्षणों की जांच विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा किया जाएगा। अन्य बीमारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा होगी। स्वास्थ्य जांच के लिए पंजीयन करवाना आवश्यक होगा। पंजीयन दंतेवाड़ा के व्यापारी संघ के सदस्गण- मोती सालेचा, मनोज सुराना, प्रमोद गुप्ता, रजनीश सुराना एवं मनु वर्गीस से संपर्क कर किया जा सकता है। नि:शुल्क आरोग्यम मेडिकल कैम्प के संदर्भ में शुक्रवार को स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता आयोजित की गई जिसमें व्यापारी संघ एवं मां दंतेश्वरी रिलिफ सोसायटी दंतेवाड़ा के सदस्यों ने जानकारी देते बताया कि इस मेगा शिविर में गर्भाशय के कैंसर, सरवाईकल कैंसर, स्तन कैंसर के चिकित्सीय परीक्षण किए जायेंगे। शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ, एमडी मेडिसिन, शिशु रोग विशेषज्ञ, ब्लड प्रेशर, शुगर, मनोरोग चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में विशेष रूप से बाल्को मेडिकल सेंटर से कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ0 मउ राय, डॉ0 भंवर शर्मा जगदलपुर, डॉ0 महेश मिश्रा नोडल अफसर एनसीडी जगदलपुर, डॉ0 आरबीपी गुप्ता, एमडी मेडिसिन महारानी अस्पताल जगदलपुर, डॉ0 राज गुप्ता महारानी अस्पताल जगदलपुर तथा मरियम केए मनोचिकित्सक मेडिकल कॉलेज जगदलपुर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। शिविर में बाल्को की मोबाईल कैंसर जांच वैन भी मौजुद रहेगी, जहां मरीजों की विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण होगा। इस वैन में तमाम प्रकार के थर्मल स्क्रीनिंग, मुख कैंसर परीक्षण तथा स्त्री रोग संबंधी परीक्षण होंगे। सुषमा विंग की श्रीमती शशि गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में जांच उपचार बिलकुल भी नि:शुल्क होंगे। शिविर में मुख्य उद्देश्य लोगों को कैंसर जैसे खतरनाक बीमारियों के विषय में जागरूक करना है। हम लोगों को यह बताना चाहते हैं कि अगर समय रहते कैंसर जैसे घातक बीमारी की पहचान कर ली जाए तो हम उसे अर्ली स्टेज में ही क्योर कर सकते हैं। जागरूकता की कमी एवं समय पर जांच उपचार न लेने के चलते ही यह रोग जानलेना होता है। कैंसर से बिलकुल भी डरने की जरूरत नहीं है इसका इलाज संभव है बशर्ते समय पर इसकी जांच हो जाए तो इसे हराया जा सकता है। अगर कैंसर होने की जानकारी विलंब से होगी तो ईलाज में कठिनाई होगी वहीं इसकी फस्र्ट स्टेज में ही अगर पकड़ लिया जाए तो इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है। उन्होने बताया कि बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव जिले में इस तरह का शिविर आयोजित हो चुका है जहां सैकडों मरीजों को इससे लाभ हुआ है। दंतेवाड़ा में यह पहला कैंप इस तरह का आयोजन होने जा रहा है हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में इस तरह के मरीजों को लाया जाए जिसकी जांच उपचार कर उन्हें राहत पहुचंाई जा सके। शशि गुप्ता ने कहा कि दंतेवाड़ा में हमें जहां स्वास्थ्य विभाग का भरपुर सहयोग मिल रहा है वहीं दंतेवाड़ा व्यापारी संघ भी हमें भरपुर सहयोग कर रहा है।

शशि गुप्ता ने उपस्थित तमाम पत्रकारों का प्रेसवार्ता में आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि मीडिया ही आज के युग में प्रचार प्रसार का सबसे अच्छा प्लेटफार्म है हम चाहते हैं कि आपके माध्यम से अधिक से सेअधक जनों तक यह संदेश पहुंचे ताकि 24 सितंबर को लगने वाले कैंप में लोगों को इसका भरपुर फायदा हो सके। पत्रवार्ता के दौरान दंतेवाड़ा जिला अस्पताल के सीएस डॉ0 कपिल देव कश्यप, श्रीमती सुनीता बोथरा, चेंबर महामंत्री विमल बोथरा, चेंबर मंत्री सुनील, उपाध्यक्ष दंतेवाड़ा मोती सालेचा, दंतेवाड़ा व्यापारी संघ अध्यक्ष मनोज सुराना, प्रमोद गुप्ता, मनु वर्गीस व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button