https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सेवानिवृत्ति पर बीएसपी प्रबंधन ने कर्मचारियों को दी विदाई

भिलाई । सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से अप्रैल 2024 माह में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों को 27 अप्रैल को इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित समारोह में संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक पवन कुमार उपस्थित थे। भिलाई इस्पात संयंत्र में अप्रैल 2024 में कुल 126 कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिसमें कुल 4 कार्यपालक, 117 गैर-कार्यपालक शामिल है। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में खदान बिरादरी के 5 सदस्य भी शामिल हैं। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक पवन कुमार ने कार्यपालकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया। दासगुप्ता ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सेवानिवृत्त होने वाले कार्यपालकों में शामिल हैं उप महाप्रबंधक शमशाद रजा, सहायक महाप्रबंधक मंगल प्रसाद साहू, वरिष्ठ प्रबंधक टी सत्यपाल तथा बलराम। संयंत्र के कार्मिकों को 30 अप्रैल 2024 को महात्मा गांधी कला मंदिर में आयोजित विदाई समारोह में सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button