https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

स्वच्छता पखवाड़े में हाथ धुलाई दिवस मनाया गया

फिंगेश्वर । स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक शालाओ में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिजली में छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई करते हुए पौधों की निराई गुड़ाई कर उनमें वर्मी खाद डाला गया। वही संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से छात्र छात्राओं को शपथ दिलाते हुए शरीर की नियमित रूप से साफ सफाई रखते हुए शाला परिसर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ-साथ हाथ धोने के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे हाथों में अनदेखी गंदगी छिपी होती है जो किसी भी वस्तु को छूने,उसका उपयोग करने एवं कई तरह के दैनिक कार्यो के कारण होती है। यह गंदगी बगैर हाथ धोए खाद्य एवं पेय पदार्थों के सेवन से हमारे शरीर मे प्रवेश कर जाती है और विभिन्न बीमारियों को जन्म देती है अत: हमें हाथों को अच्छी तरह से साबुन से हाथ धोना चाहिए।उन्होंने आगे पेड़ पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज वृक्षो की लगातार अंधाधुंध कटाई होने के कारण पर्यावरण असंतुलन हो गया है जिनके कारण मानव जीवन पर खतरा मंडराने लगा है,अत: सभी को पेड़ पौधे लगाते हुए उनका संरक्षण करना चाहिए।वृक्ष हमे फल, फूल, छाया, औषधि के साथ शुद्ध ऑक्सीजन देती है। इस मौके पर संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू,व्याख्याता दिनेश कुमार साहू,विनय कुमार साहू,नरेन्द्र कुमार वर्मा,गीतांजली नेताम, संतोषी गिलहरे,सत्या मिश्रा,शिक्षक नकुल राम साहू,रुद्रप्रताप साहू,तोमन साहू,भृत्य आकाश सूर्यवंशी व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button