https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

युवाओं को आगे आने की जरूरत:गौरीशंकर अग्रवाल

कसडोल । आज समय की मांग है युवा नेतृत्व। समय के बदलने से आज तकनीक भी बदल रही है, लोग पहले खेत जोतने के लिए हल चलाते थे आज यह काम ट्रैक्टर से लिया जा रहा है। इसी प्रकार छतीसगढ़ राज्य का नेतृत्व करने के लिए युवा वर्ग को आगे आना चाहिए। उक्ताशय का विचार आज मंगलवार 5 सितम्बर को लवन नगर में भारतीय जनता युवा मोर्चा विधानसभा क्षेत्र कसडोल के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित नव -मतदाता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ पद्मश्री अनुज शर्मा ने भारी संख्या में उपस्थित भाजयुमो कार्यकर्ताओं एवं नव -मतदाता युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कार्य में सफल होने के लिए जुनून के साथ विनम्रता की भी जरूरत है।
हम हमेशा अपने हितों की रक्षा के लिए लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। अनुज शर्मा ने केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं प्रदेश की कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जन- जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। गौरीशंकर अग्रवाल एवं अनुज शर्मा ने भारी संख्या में आए नव -मतदाताओं का भाजपा का गमछा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किए। सर्वप्रथम उन्होंने भारत माता व पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत रुप से शुभारंभ किए। आज के इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल छालीवुड के सुपरस्टार पद्मश्री भाजपा नेता अनुज शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य डॉक्टर अजय राव, भाजयुमो संभाग प्रभारी रोहित महेश्वरी, जिला प्रभारी विकास मित्तल, जिला सह प्रभारी प्रवीण साहू, विधानसभा प्रभारी हेमंत साहू, जिला पंचायत के सदस्य नवीन मिश्रा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button