https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

वनांचल क्षेत्र में बैगा आदिवासियों को मिल रहा है स्वच्छ पेयजल

कवर्धा । केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत, ग्राम भंवरटोक में नल जल कनेक्शन की सुविधा पहुंचाई गई है। वनांचल क्षेत्र होने के कारण, पहले ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए नदी एवं झिरिया पर निर्भर रहना पढता था। गर्मी के मौसम में नदी और झिरिया सूख जाने से पानी की विकट समस्या थी। अब जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल लग जाने से पानी की समस्या समाप्त हो गई है।” ग्राम की निवासी रामफूल बैगा ने बताया, “पहले हमें पानी के लिए कुएँ, नदी और झिरिया पर निर्भर रहना पड़ता था। पानी लाने में पूरे दिन का बहुत बड़ा हिस्सा चला जाता था, जिससे खेत जाने और अन्य काम करने में काफी परेशानी होती थी। अब नल जल कनेक्शन मिलने के बाद, हमारे घर में पानी की सुविधा उपलब्ध है। हमें दूसरों पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है।”तीजन बैगा ने बताया की अब नल का उपयोग पीने, नहाने, कपड़े धोने और अन्य घरेलू उपयोग के लिए करना शुरू कर दिया है। जल जीवन मिशन ने उनके जीवन को सरल और सुखमय बना दिया है। लाल सिंग ने बताया की “पहले हमें पानी के लिए कुएँ और नदी पर निर्भर रहना पड़ता था। कभी-कभी पानी लाने में पूरा दिन लग जाता था, और इससे हमारे अन्य कार्य भी प्रभावित होते थे। अब हर घर में नल लग जाने से हमें पानी लाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता। हमारे जीवन में यह एक बड़ा बदलाव है।”जल जीवन मिशन ने ग्राम भंवरटोक के हर घर में नल से जल पहुँचाकर जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया है। यह पहल न केवल स्वच्छ पानी की सुविधा प्रदान कर रही है, बल्कि ग्रामीणों के जीवन को भी बेहतर बना रही है।” जिला कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में और पीएचई कार्यपालन अभियंता दिलीप सिंह राजपूत की मॉनिटरिंग में अच्छे से परिवार को शुद्ध जल मिल रही है जिसकी तारीफ जनमानस में दिख रही है ।

Related Articles

Back to top button