कई चोरी के मामले में गिरोह के 4 सदस्य पकड़े गए
भिलाई । भिलाई जिले के पाटन थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों ने लगातार हो रही चोरियों के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर मोबाइल शॉप एवं सुनसान मकानों, किराना दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह पूरी प्लानिंग के साथ काम कर रहा था। सब्बल से दुकानों का शटर उठाकर चोरी करते थे। खासबात यह है कि गिरोह का सरगना हत्या के केस में 16 साल की सजा काट चुका है। जेल के रहकर अन्य आरोपियों से दोस्ती हुई और जेल से छूटने के बाद गैंग बनाकर चोटी करना शुरू कर दिया। आरोपियों के पास से चोरी में प्रयुक्त 1 चार पहिया (तवेरा) व 3 दोपहिया वाहन जब्त किया गया है इस मामले में पकडे गए आरोपियों में अभिषेक जोसफ निवासी उतई, हितेश कुमार साहू निवासी उतई, घनश्याम राजपूत उतई व राजेश रात्रे निवासी पाटन शामिल है। इसमें से राजेश रात्रे हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। 16 साल की सजा काटकर यह जेल से छूटा था। सभी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है। आरोपियों के पास से लगभग 10 लाख रुपए का सामान बरामद हुआ है दुर्ग जिले के विभिन्न गांव में मोबाइल शॉप एवं सुने मकानों, बंद किराना दुकानों में चोरी होने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर चोरों की तलाश शुरू की गई। इस दौरान संदेह के आधार पर एक संदिग्ध को पकड़ा गया। इस दौरान उसने अपना नाम अभिषेक जोसफ बताया। उसने बताया कि वह अपने साथियों हितेश कुमार साहू, घनश्याम राजपूत व राजेश रात्रे से उतई बस स्टैण्ड में मिलता था 3 माह पूर्व तीनो मिलकर चोरी करने की योजना बनाई योजना अनुसार 1 दिसंबर की रात ग्राम कातरो चौकी मचांदूर के योगेश कुमार नारंग के घर से 22 बोटी धान, एलसीडी टीवी, सेटअप बाक्स, गैस चुल्हा व अन्य सामान का चोरी किया। इसके अलावा इसी रात कातरो के हितेश कुमार साहू के मोबाइल शॉप से 5 नग स्पीकर नया पुराना, 10 नग एवं हाथ घड़ी 30 नग बेल्ट, कनटोप, मोबाइल एसेस सिरिज व नगदी रकम चुराया। इसी प्रकार इसी प्रकार 10 जनवरी का ग्राम सहगांव थाना नंदनी नगर के किराना दुकान से खाने का तेल, उड़द दाल, अरहर दाल, दाल का खंडा, नारियल तेल, नहाने व कपड़े धोने का साबुन, चायपत्ती, आटा, धूप, बिडी, शक्कर, आदि किराना सामान चोरी कर ले गया ऐसे ही अन्य चोरियां भी की
उपरोक्त कार्रवाई में टीआई पाटन की अहम भूमिका रही
प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक संतोष मिश्रा, । थाना जामगांव, चैकी मचंदूर, थाना नंदिनी, एसीसीयू सहायक उप निरीक्षक चंद्रशेखर सोनी प्रधान आरक्षक रुमन सोनवानी, आरक्षक राजकुमार चंद्रा पंकज चतुर्वेदी साइबर क्राइम आरक्षक विक्रांत एवं दिनेश की भूमिका रही ।