स्मार्ट आंगनबाड़ी निर्माण के नाम पर करोड़ों का घोटाला
नारायणपुर । नारायणपुर जिले के रावघाट लौह अयस्क परियोजना के प्रभावित गांवों में सीएसआर और इको डेवलपमेंट के तहत आंगनबाड़ी को स्मार्ट आंगनबाड़ी बनाने की योजना बनाई गई ताकि सर्व सुविधा युक्त आंगनबाड़ी के निर्माण होने से छोटे बच्चो की जीवन शैली में सुधार , खेलकूद के माध्यम से बच्चो में विकास , टीवी के माध्यम से पढ़ाई के साथ उत्तम पोषण आहार मिलना था । लेकिन बच्चो के हक पर निर्माण करने वाले ठेकेदार ने डाका डाल गुणवत्तविहीन कार्य कर करोड़ों का भ्रष्टचार कर डाला । जिसको लेकर अब भाजपा ने मोर्चा खोलकर निर्माण में हुए भ्रष्टचार के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है । वही जनपद सीईओ ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की शिकायत पर संबंधित फर्म को नोटिस जारी किया गया अगर वो समय सीमा पर कार्य पूर्ण नहीं करता है है उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी । नारायणपुर जिले में रावघाट लौह अयस्क परियोजना की शुरुवात करने से पहले प्रभावित गांवों में शिक्षा , स्वास्थ, सड़क और पानी की व्यवस्था किए जाने के सपने ग्रामीणों को दिखाए गए और सीएसआर मद से प्रभावित 12 खोडगांव , परलभाट, भरंडा, खाड़कागांव, सूपगांव, केरलापाल , कनेरा , गुरिया , बिजली , अंजरेल , खैराभाट टेमरूगांव सहित देवगांव , नेलवाड़ , कुढ़ारगांव , बेनूर , भाटपाल , छोटेडोंगर , धनोरा , बडग़ांव , हलामीमुंजमेटा ,कोंगेरा 22 गांवों के आंगनबाड़ी को 15- 15 लाख रुपए कुल 3 करोड़ 30 लाख की लागत से स्मार्ट आंगनबाड़ी बनाकर छोटे छोटे बच्चो को आधुनिक सुविधा, पुराने भवन को वेल अप टू डेट भवन , आंगनबाड़ी में बच्चो के लिए खेलकूद के समान , मनोरंजन के लिए टीवी लगाया जाने की योजना बनाई गई और उक्त कार्य नारायणपुर जनपद पंचायत को सौप दिया गया । जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत को कार्य ना देकर टेंडर लगाकर जैनम कंस्ट्रक्शन को कार्य दिया गया । ठेकेदार ने भ्रष्टचार का ऐसा खेला खेला की स्मार्ट आंगनबाड़ी की योजना धरी की धरी रह गई । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का कहना है कि आंगनबाड़ी में कोई ठेकेदार आया बोला आंगनबाड़ी का मरम्मत कर अच्छी व्यवस्था की जाएगी लेकिन रंगाई और टाइल्स का ही कार्य किया गया है जो कि गुणवत्ताविहीन है टाइल्स जगह जगह से निकल गए है जिससे बच्चो को चोट लगती है भवन हमारा जर्जर हो गया था जिसकी सिर्फ पुताई की गई है । पानी, बाउंड्रीवाल, किचन शेड की हालत दयनीय है हद तो तब हो गई जब ठेकेदार आंगनबाड़ी के शौचालय का दरवाजा और किचन शेड का टीन ले गया । जिसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है। जनपद पंचायत नारायणपुर द्वारा स्मार्ट आंगनबाड़ी निर्माण के लिए टेंडर लगाया गया और टेंडर जैनम कंट्रकशन को दिया गया । माडल आंगनबाड़ी में कुल 11 काम होने थे जिसमे किचन शेड , टाइल्स , पेंटिंग व कलर , वाटर सफलाई , विद्युतीकरण , आरो, स्लाइडर खिड़की व गेट, फिसल पट्टी झुला, वाटर प्रूफफिंग, टीवी सहित खिलौना के समान शामिल है । लेकिन ठेकेदार ने गुणवत्तविहीन पेंटिंग और टाइल्स का ही मात्र कार्य किया और जनपद पंचायत नारायणपुर द्वारा ठेकेदार को 3 करोड़ की राशि का भुगतान कमीशन खोरी के चक्कर में कर खुला भ्रष्टाचार किया । जिसको लेकर भाजपा के मंडल महामंत्री जैकी कश्यप ने कहा कि छोटे बच्चो के हक पर डाका डालते हुए करोड़ों का भ्रष्टाचार किया गया है इस मामले को पहले भी उठाया गया लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई । वही जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने भी मीडिया की खबरों पर कार्यवाही नही होने की बात कही जो दर्शाता है कि ये सरकार सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली सरकार है । अगर जिला प्रशासन एक सप्ताह में कोई कार्यवाही नहीं करती है तो भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी । वही जनपद पंचायत नारायणपुर के सीईओ एच.एस. ऊईके ने कहा कि स्मार्ट आंगनबाड़ी का निर्माण के लिए जैनम कंस्ट्रक्शन को कार्य दिया गया था जिसके खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने शिकायत की कार्य नही किया गया है जिस पर संबंधित फर्म को नोटिस जारी कर 30 अगस्त तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिया गया है अगर समय सीमा पर कार्य पूर्ण नही करता है तो नियम व शर्तो के अनुसार संबंधित फर्म के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।