सूखा नदी में प्रस्तावित बैराज निर्माण को बजट में शामिल किया जाये:भुनेश्वर साहू
राजिम । सूखा नदी में बहुप्रतीक्षित बैराज निर्माण को छत्तीसगढ़ शासन के वर्तमान बजट में सामिल करने की मांग करते हुए सुखा नदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवम किसान नेता साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा की छत्तीसगढ़ शासन के वर्तमान बजट में सुखा नदी प्रस्तावित बैराज निर्माण के लिए राशि आवंटित किया जाना चाहिए । ज्ञात हो की फिंगेश्वर विकासखंड के अंतर्गत सुखा नदी के उस पर जामगंव बेल्ट में निरंतर अकाल ग्रस्त क्षेत्र है जहां पर सिंचाई सुविधा के अभाव में किसान प्रति वर्ष अकाल की मार से त्रस्त है ! सूखा नदी में बैराज बनाकर इस समस्या का समाधान किया जा सकता है इसके लिए क्षेत्र के किसान विगत कई वर्षों से निरंतर संघर्ष करते आ रहे है विगत दिनों छत्तीसगढ़ के मा मुख्यमंत्री जी के भेट मुलाकात कार्यक्रम में फिंगेध्वर की सभा में बैराज निर्माण केलिए उनके द्वारा घोषणा किया गया था । इससे क्षेत्र के किसानों में आशा की उम्मीद जगी है परंतु वर्तमान में इसका उल्लेख नहीं होने से किसान निराश हुए है अत: हम सभी सुखा नदी बेल्ट के किसान सरकार से मांग करते है की वर्तमान बजट में इसको सामिल करके किसानों की मांग को पूरा किया जाय। सूखा नदी में प्रस्तावित बैराज के निर्माण होने से पूरा फिंगेश्वर और छुरा विकासखंड में सिंचाई एवम पेयजल के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो जायेगा तथा नदी किनारे वाटर लेबल भी बना रहेगा जिसके कारण पूरा क्षेत्र सुजलाम सुफलाम होगा. श्री साहू ने कहा की मांग पूरा नहीं होने पर क्षेत्र के किसान फिर से आंदोलन करने के लिए मजबूत होंगे।