https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मिलेट्स को बढ़ावा देने बीजेपी महिला मोर्चा माह भर करेगा लोगों को जागरूक

कवर्धा । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस वर्ष को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोटा अनाज ( मिलेट्स )वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय हुआ. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने इस जुलाई माह को मोटा अनाज को बढ़ावा देने और प्रचारित करने के उद्देश्य से मोटा अनाज माह के रूप में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया. जिसके अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत के आव्हान पर और मिलेट्स कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी साहू के निर्देशन में कवर्धा जिले के ग्राम अमलीडीह में एक कार्यक्रम किया गया. जिसमें बहनों को मोटा अनाज के बारे में प्रेरित कर चने का बेसन से लड्डू बनाकर एवम् मक्के का चिप्स, कोदो चावल का उपयोग करके शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है और इसके फायदे के बारे में बताया गया. महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सतविंदर पाहुजा ने बताया कि हमारे देश के यशश्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का मोटा अनाज का उत्पादन और उपयोग को सार्थक बनाने के लिए हम सभी को अपना योगदान देना है और इसका प्रचार कर इसके महत्त्व को बताना है. इसी कड़ी में महिलाओं और बच्चो को मिलेट को आहार में शामिल करने एवम उसके फायदे के विषय मे जागरूक करने के लिए आज भाजपा महिला मोर्चा द्वारा कवर्धा ग्रामीण मण्डल के अमलीडीह के आंगनबाडी केंद्र मैं बच्चो एवं गर्भवती महिलायो को मोटा आनाज की जानकारी दी और मोर्चा की बहनो द्वारा कोदो चावल की खीर, अन्य व्यजन बना कर वितरण किया गया. इस अवसर पर जिला महामंत्री सविता ठाकुर, डॉ भारती गुप्ता,ज्योति चंद्राकर, चेतना सिंह, लता बेस, निशा साहू, रौशनी मण्डल अध्यक्ष कवर्धा ग्रामीण दसरी ठाकुर, संतोषी जायसवाल उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button