राम आसरा के सरहद में ग्राम पंचायत पोंड का अतिक्रमण कर सरकारी भवन का निर्माण
राजिम-पांडुका । अंचल के ग्राम आसरा के ग्रामीणों ने 21 फरवरी 2024 को कलेक्टर जन दर्शन में यह शिकायत किया कि ग्राम पंचायत बोडरा बांधा(अ) के आश्रित ग्राम आसरा के सरहद में ग्राम पंचायत पोंड के द्वारा मिनी स्टेडियम ,धान खरीदी केंद्र और नर्सरी प्लांटेशन करवा दिया गया है जबकि यह खसरा नंबर 587आसरा ग्राम के सरहद का हिस्सा है ।और इस बात से परेशान ग्राम विकास समिति आसार के अध्यक्ष किशन साहू, सचिव अशोक सिंह , अर्जुन राम, सोमन सिंह, विजय साहू आस कारण ,ललित साहू ,टुकेश्वर राम तुलसी राम सहित अन्य ग्रामीणों ने कलेक्टर जन दर्शन में आवेदन दिया कि हमारे गांव के सरहद में जिस प्रकार से ग्राम पंचायत पोंड के द्वारा अतिक्रमण का निर्माण किया गया है जिससे भविष्य में हमारे गांव के अन्य किसी निर्माण के लिए जगह ही नहीं बचा दूसरी बात इस तरह के कार्यों से आसरा के अस्तित्व में खिलवाड़ किया जा रहा है एवं सभी निर्माण कार्यों में ग्राम पंचायत पोंड लिखा जा रहा है वर्तमान में धान खरीदी केंद्र में नए भवन निर्माण का कार्य चल रहा है इसमें एक बार फिर खरीदी केंद्र पोंड लिखा जाएगा जबकि यह जगह वन विभाग के अंतर्गत पूरा प्लांटेशन क्षेत्र आसरा ग्राम के नाम से अंकित है । कलेक्टर जन दर्शन के माध्यम से ग्रामीणों ने यह मांग किया कि ग्राम आसरा का भी नाम पोंड के नाम के साथ लिखा जाए पर दो महा बीत जाने के बाद इस आवेदन का आज तक कोई निराकरण नहीं किया गया है जब जिला प्रशासन के पोर्टल में टोकन नंबर के हिसाब से जानकारी निकाली गई तो अनु विभागीय अधिकारी छुरा को इस प्रकरण को निपटने का जिम्मेदारी दिया गया है पर दो माह बीत जाने के बाद भी यह समस्या जस की तस बनी हुई है और इसका कोई निराकरण नहीं किया गया है।आसरा के ग्रामीण ललित ने बताया कि हमारे गांव का नाम भी अंकित होना चाहिए इतने बड़े-बड़े निर्माण कर दिया गया पर हमारा गांव का नाम आज भी कही नही लिखा हुआ है। धान खरीदी केंद नए भवन में आसरा का नाम भी लिखा जाना चाहिए इसको लेकर हम लोगों ने शिकायत की थी जिसका निराकरण अभी तक नहीं किया गया है जबकि आज सारे निर्माण कार्य हमारे सरहद में किया गया है।