https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

स्कूली वाहनों में नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई:आनंद घरड़े

नारायणपुर । नारायणपुर जिले में 15 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित राष्टीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आज यातायात और परिवहन विभाग द्वारा क्रीड़ा परिसर मैदान में जिले में संचालित प्रायवेट स्कूल वाहनों के कागजात , लाइसेंस , सीसीटीवी कैमरे , वाहनों में चालक , परिचालक के नंबर सहित अन्य जांच की कार्यवाही की गई । इस दौरान स्कूल बसों में पाई गई कमियों पर फटकार लगाते हुए समय पर कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए है वही कमियों को दूर नहीं किए जाने पर चालान करने की कार्यवाही की बात कही गई । अनिल कुमार घरडे जिला परिवहन अधिकारी ने कहा कि यातायात माह के दौरान यातायात नियमो का पालन करने की जानकारी लोगो , स्कूली बच्चो को देने के साथ ही वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही भी की जा रही है । आज जिले के प्रायवेट स्कूली बसों की चेकिंग क्रीड़ा परिसर मैदान में किया गया , बसों में पाई गई कमियों को दूर करने और स्कूल बसों के चालक , परिचालक लाइसेंस के बारे में भी बताया गया । साथ ही यातायात नियमों की जानकारी देते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट अवश्य लगाने की बात कही साथ ही नशा कर वाहन न चलाने, नाबालिक बच्चों को वाहन ना देने की बात भी कही। सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोक लगाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान किए जाएंगे। जिससे सड़क पर होने वाली दुर्घटना में कमी ला सके। उन्होंने कहा कि इस नगर में कार्यक्रम के साथ साथ जागरूकता रैली, हॉट बाजारों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जागरूकता कार्यक्रम दिखाया जाएगा। वही यातायात विभाग के अधिकारी वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उस पर कमी लाने के लिए इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों जैसे बाइक रैली, यातायात जागरूकता रथ, लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया, साथ ही साथ जिन गाडिय़ों पर रिफ्लेक्टर ना लगी हो उस गाडिय़ों को रोक कर रिफ्लेक्टर लगाने, बिना नंबर प्लेट वाली गाडिय़ों को भी रोक कर उस पर नंबर लिखवाने की कार्यवाही की जाएगी। नाबालिक बच्चों को वाहन चलाते पाए जाने पर उनके माता-पिता को बुलाकर समझाईश दी जाएगी। साथ ही साथ नशा कर वाहन ना चलाने, व वाहन चलाते समय वाहन की संपूर्ण कागजात साथ में रखकर चलने की बात कही ।

Related Articles

Back to top button