https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नवनिर्वाचित विधायक रोहित साहू को़ मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में देखना चाहती है क्षेत्र की जनता

छुरा । भाजपा उम्मीदवार रोहित साहू की जीत से गांव गांव में उत्साह, खुशी एवं उमंग क माहौल है। गांव के ग्राम पंचायत के पंच फिर सरपंच उसके बाद विकासखंड स्तरीय सरपंच संघ के अध्यक्ष और अभी जिला पंचायत के गरियाबंद के सदस्य जैसे पद में रहने वाले राजिम विधानसभा में जाना पहचाना अपने बीच के व्यक्ति का चेहरा होने से अनेक विधायक बनने से आम लोग स्वयं को काफी गौरवन्वित महसूस कर रहे है।यही कारण है कि ग्रामीण राजिम के पुन्नी मेला यानी राजिम कुंभ के साथ-साथ राम वन गमन मार्ग का प्रमुख अंचल होने के कारण राजिम की महत्ता प्रतिपादित करने अपने लाडले विधायक रोहित साहू को छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में देखना चाहते है।छ.ग. की नहीं बल्कि पूरे देश और विश्व में ख्याति प्राप्त राजिम मेले को राजिम कुंभ के नाम प्रतिष्ठित करने वाली भाजपा के निर्णय को आने वाले वर्षो में पूरी तैयारी के साथ आयोजित करने जरूरी है कि इस क्षेत्र का विधायक राज्य सरकार के केबिनेट में प्रतिनिधित्व करें। यही कारण है कि राजिम विधायक रोहित साहू को मंत्रिमंडल में लिए जाने की मांग की जा रही है। सीधे जमीन से जुड़े जमीनी कार्यकर्ता रोहित साहू को इस प्रकार की महत्वपूर्ण एवं बड़ जिम्मेदारी मिलने से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी को भी भाजपा के प्रति आकर्षण बढ़ेगा।जिसका लाभ जहां प्रतिष्ठित राजिम मेला के आयोजन में चार चांद लगेगें वहीं मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रति आम आदमी का लगाव बढ़ेगा।रोहित साहू छ.ग. के मंत्रिमंडल के चलते पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।राजिम विधानसभा के मतदाताओं को इस बात का भी मलाल है।कि छ.ग. में राजनीति का प्रमुख क्षेत्र जहां से 3-3 बार मुख्यमंत्री का पद पं.श्यामाचरण शुक्ल जैसे कद्दावर नेता ने किया है वह क्षेत्र पिछले 20 सालों से छ.ग. के केबिनेट में स्थान से वंचित रहा है।

Related Articles

Back to top button