https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

वार्षिक खेल महोत्सव में छात्र-छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

भिलाई । भिलाई इस्पात विकास विद्यालय, सेक्टर-6 का चौदहवा वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक शिवराजन के मुख्य आतिथ्य एवम् वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कामड़े, सहायक प्रबंधक (सीएसआर) विवेक मिश्रा एवम् श्रीमती रजनी रजक (सीएसआर) के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। विद्यालय प्रमुख डॉ रेखा दिनेश पाण्डेय ने मुख्य अतिथियों का विधिवत बैज लगाकर एवम् पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया। डॉ रेखा दिनेश पाण्डेय सहायक प्रबंधक भिलाई इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर 6 ने सभी गणमान्य अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। खेल कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मशाल प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके उपरान्त विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा आर्कषक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने अग्नि, आकाश, पृथ्वी एवं त्रिशूल हाउस के परेड का निरीक्षण किया। कक्षा पहली के छात्राओं का मेढ़क दौड़, कक्षा दूसरी के छात्रों का आलू दौड़, कक्षा तीसरी के छात्राओं का लेमन स्पून दौड़, कक्षा चौंथी के छात्राओं का बुक बैलेंसिंग, कक्षा 5वी के छात्रों का थ्री लेग्ड दौड़, कक्षा छठवीं के छात्रों का बोरा दौड़, कक्षा 7वीं के छात्रों का दौड़, कक्षा 8वीं के छात्रों का दौड़, कक्षा 8वी के छात्राओं द्वारा पुरूष साज-सज्जा दौड़ एवम् अन्त में कक्षा 8वी के छात्रों द्वारा महिला साज-सज्जा दौड़, आज के वार्षिक खेल महोत्सव के मुख्य आर्कषण रहे है। इस वर्ष छात्रों में बेस्ट एथलीट का पुरस्कार अरमान को एवम् छात्राओं की श्रेणी में बेस्ट एथलीट का पुरस्कार आस्था सोनी ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथी ने अपने आर्शीवचन में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत, मार्च पास्ट ड्रिल सहित समस्त प्रतियोगिताओं की प्रस्तुति की सराहना की। उन्होंने किसी भी प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को जीत का मंत्र बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में विजय पाने के लिए आप अपने लक्ष्य पर फोकस करें एवं लक्ष्य की ओर अग्रसर हो, इससे निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के खेलों का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए। पिछले दो साल कोरोना काल में खेलों का आयोजन नहीं हो पाया लेकिन आगे आने वाले समय पर इस तरह के आयोजन नियमित अंतराल में होने चाहिए। उन्होंने सभी शिक्षकों के टीम वर्क की प्रशंसा करते हुए सफल आयोजन के लिए समस्त शाला परिवार को बधाई दी। संचालन राजेश कुमार गुप्ता ने एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती सजिता राजेश द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के एन गौड़, के गंजीर, सविता चौधरी दामिनी, दीप्ती, रीना, सुषमा, सरोज, साधना, सरला, रूचिका एवम् विवेक सहित समस्त शालेय परिवार का सक्रिय मार्गदर्शन एवम् सहयोग रहा है।

Related Articles

Back to top button