https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

राजीव गांधी आश्रय योजना,मुख्यमंत्री आबादी पट्टाधारियों को भूस्वामी हक प्रदान करने गजराज कैम्प में लगाया शिविर

गीदम । छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पत्र क्रमांक 4 / 7 2019 नवा रायपुर के निर्देशानुसार नगरपालिका क्षेत्रों में प्रदाय किए गए राजीव गांधी पट्टा आबादी पट्टा वाले को भूस्वामी हक प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत भूस्वामी हक में प्राप्त करने हेतु पट्टा धारियों को वर्तमान बाजार मूल्य का 22त्न राशि तथा यदि पट्टेदार ने अन्य किसी को भूमि अंतरित कर दिया है तो वर्तमान कब्जा के आधार पर 42त्न राशि जमा करना होगा तत्पश्चात वे राज्य शासन के पट्टे दार ना होकर उनके द्वारा भूस्वामी हक में धारित निजी भूस्वामी समझा जाएगा अत: उन्हें उस भूमि पर उसी प्रकार से अधिकार प्राप्त होंगे जिस प्रकार निजी भूखंड पर उनसे भूस्वामी को प्राप्त होते हैं जिले में राजीव गांधी आश्रय योजना तथा मुख्यमंत्री आबादी पट्टा के तहत प्रदान किए गए पट्टे धारियों को शुक्रवार शिविर लगाकर गजराज कैम्प में आवेदन पत्र भरा जा रहा है जिसमें आज दिनांक को कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए हैं इस आवेदन को तहसील कार्यालय प्रेषित कर जल्द से जल्द आगे की प्रक्रिया की जाएगी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बड़े बचेली विवेक चंद्रा ने बताया कि नगर में जिन्हें भी राजीव गांधी आश्रय योजना तथा मुख्यमंत्री आबादी पट्टा प्राप्त हुआ है वह राज्य शासन की इस योजना का लाभ उठाते हुए जल्द से जल्द अपने भूमि पर भूस्वामी हक प्राप्त करें इस शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय पार्षद वार्ड क्रमांक 03 राम किशोर गौरी शंकर तिवारी सहायक राजस्व निरीक्षक नरेश साहू सहायक राजस्व निरीक्षक दीपिका मुराम पटवारी सुमंत पटेल एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button