https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सेन महाराज की जयंती, निकली कलश शोभायात्रा

गीदम । गीदम नगर में सर्व सेन समाज द्वारा संत शिरोमणि श्री सेन महाराज की जयंती मंगलवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। समाज के आराध्य देव सेन जी महाराज की पूजा अर्चना कर नगर में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा नगर के पीडब्ल्यूडी पारा स्थित रामेश्वरम शिवालय से मुख्य मार्ग होते हुए सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुई। भवन में आयोजित कार्यक्रम में सेन जी महाराज के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया, इसके बाद सेन जी महाराज की महाआरती की गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नन्द कुमार सेन अध्यक्ष केश शिल्पी बोर्ड छ:ग शासन रहे। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में चित्रकान्त श्रीवास उपाध्यक्ष केश शिल्पी बोर्ड, केश शिल्पी बोर्ड सदस्य विजय सेन , धनुज सेन , शीत श्रीवास , किशन सेन प्रदेश महामंत्री सेन समाज, शुभाष कुमार ठाकुर प्रवक्ता सर्व सेन समाज कोंडागांव, मनोज ठाकुर जिलाध्यक्ष जगदलपुर, रामेश्वर श्रीवास जिलाध्यक्ष बस्तर , सेन समाज कांकेर जिला अध्यक्ष , सुकमा जिला अध्यक्ष , महेंद्र श्रीवास सचिव सर्व सेन समाज बस्तर, भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी समेत अन्य मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत कर सम्मानित किया गया इसके पश्चात अतिथियों द्वारा संत शिरोमणि सेन महाराज के जीवन के बारे में प्रकाश डाला गया इस दौरान उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया गया । इस मौके पर समाज मे एकजुटता का परिचय देते हुए समाज को मजबूत करने भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के लोगों व वरिष्ठजनों को सम्मानित भी किया गया। वही कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सर्व सेन समाज के दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष विद्यानन्द सेन ने समाज के सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button