https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए बिना कार्य प्रारम्भ करने का विरोध

डोंगरगढ़ । प्रभावित किसानो को मुआवजा दिए बिना सर्वे कार्य का विरोध में ब्लॉक भर के कांग्रेसियों ने भुनेश्वर शोभाराम बघेल अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण विधायक डोंगरगढ़ के नेतृत्व में विरोध करते हुए तहसील कार्यलय पहुँच एसडीएम गिरीश रामटेके को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उल्लेख है कि गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा मुंबई नागपुर झारसुगुडा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़, खैरागढ़ व राजनांदगांव तहसीलों के ग्रामों से गैस पाइपलाइन परियोजना प्रारंभ किया जाना है जिसमें तीन ब्लॉक के किसान प्रभावित होंगे परंतु गेल इंडिया कंपनी के कर्मचारियों द्वारा प्रभावित क्षेत्र के किसानों को बिना जानकारी बिना सर्वे एवं बिना मुआवजा प्रदान किए कार्य प्रारंभ कर दिए जाने से किसानों में नाराजगी है जिसका विरोध हो रहा है और शासन प्रसाशन से माँग कि गई है कि बिना किसानों की उपस्थिति में बिना सर्वे एवं बिना मुआवजा प्रदान किए किसी भी किसानों की कृषि भूमि पर पाइपलाइन का कार्य प्रारंभ ना किया जाए। इस अवसर पर डोंगरगढ़ ब्लॉक के गांव सहसपुर, पलांदुर, डारागांव, बेलगांव ढोढकी के किसानो के साथ जिपं सदस्य पुष्पा वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, जिला कांग्रेस संयुक्त महामंत्री नेतराम साहू, चुम्मन साहू, महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लता साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहेल खान, मंडी सदस्य फिरंगी पटेल, विधायक प्रतिनिधि राजू वर्मा, आरती वर्मा, योधन साहू, सांमसाय टांडेकर, गौकरण वर्मा, दिनेतू प्रकाश जांगड़े, रूपेश वर्मा, दयाल साहू व किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button