ग्रामीणों ने कवासी लखमा का किया स्वागत
सुकमा । माननीय मंत्री जी के द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के इन चार सालों में बस्तर में शान्ति हो रही है। भाजपा शासन में लोग पुलिस और नक्सली दोनो से भयभीत होकर छुप जाते थे। घर से निकलना मुश्किल हो गया था। आज हमारी सरकार में नक्सलियों पर धीरे धीरे लगाम लगते जा रही है। हमारी सरकार सरकार का एक ही नारा है गढ़बो छत्तीसगढ़, बदलबो बस्तर उन्होंने कहा आजादी की लड़ाई में गुंडाधुर, रानी लक्ष्मी बाई, शहिद वीर नारायण सिंह, रोडडा पेदा के बिना हमारा कोई अस्तित्व नही है। इंदिरा गांधी ने कोंग्रेस सरकार के द्वारा राज शाही को खत्म कर राजा महाराजा के जमीनों को गरीब जनता में बाटी गयी। अब रानी के पेट से पैदा होने वाला राणा कहलाता था लेकिन आज वोटिंग मशीन में जो जीतता है वही जनता का प्रतिनिधि (राजा) बनता हैं। हामीरगढ़ में जो कॉलेज बना है वो तोंगपाल के नाम से है उसे हामीरगढ़ के नाम से किया जायेगा। ग्रामीणों की माँग पर कोडरीपाल एवं माझीपारा दोनो ही जगहों पर पुल निर्माण बनाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही हामीरगढ़ के लगभग 100 से अधिक भाजपाइयों के द्वारा कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर माननीय मंत्री श्री कवासी लखमा जी के समक्ष कांग्रेस पार्टी जॉइन किये। जँहा माननीय मंत्री जी के द्वारा गमछा पहनाकर स्वागत किया गया।