https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पुलिस ने सायबर अपराध और ठगी से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक

फिगेंश्वर, । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन पर अतिश पुलिस अधीक्षक देवचरण पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में जिला गरियाबंद में सायबर अपराध को रोकने हेतु थाना फिंगेश्वर के बस स्टैण्ड में सायबर अपराध से होने वाले ठगी को रोकने हेतु जन जागरुकता कार्यक्रम का शुरूआत किया गया इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक एवं निरीक्षक कृष्णा प्रसाद थाना प्रभारी फिंगेश्वर व स्टाफ और व्यापारी संघ के सदस्य, आम नागरिक उपस्थित रहे इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद के द्वारा आम नागरिको को सायबर अपराध से होने से वाली ठगी, एवं उनसे बचने के उपाय बताकर मौके में उपस्थित लोगों को सायबर अपराध में ठग के द्वारा झांसा कैसे दिया जाता है? क्या न करे? क्या करे? के संबंध में सायबर अपराध गांव-गांव म के शीर्षक से पाप्लेट के माध्यम से अखिल भारतीय सायबर क्राईम नंबर एवं थाना फिंगेश्वर के अधिकारी कर्मचारी का मोबाईल नम्बर में सायबर अपराध होने पर तत्काल सूचित करने व प्रचार प्रसार हेतु जारी किया गया। फिंगेश्वर क्षेत्र के व्यापारी संघ सदस्यों के दुकानों में चस्पा कर एवं आम नागरिको को क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर सायबर अपराध: को रोकने में अपना योगदान देने कहा गया।

Related Articles

Back to top button