https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

वेयर हाउस गोदाम में पानी और शौचालय की समस्या से हमाल परेशान

नारायणपुर । नारायणपुर जिले के वेयर हाउस चावल गोदाम में कार्य करने वाले हमालो को पानी और शौच के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वेयर हाउस चावल गोदाम में कार्य करने वाले हमालो का कहना है कि पिछले 6 महीनो से शौचालय का पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे नहीं बनाए जाने के कारण शौच के लिए गोदाम से 2 किलो मीटर दूर जाना पड़ रहा है वही पानी का बोर लगभग एक माह से खराब पड़ा हुआ है जिसे भी नही बनाया जा रहा है जिसके चलते गोदाम में कार्य करने वाले लगभग 40 हमालो को पानी के लिए बार बार गोदाम से बाहर जाना पड़ता है जिसके चलते समय पर गाड़ी खाली और भरने का काम नहीं हो पाता है । नया गोदाम निर्माण के लिए गोदाम के ठेकेदार द्वारा बोर का उपयोग किए जाने के कारण बोर खराब हुआ है जिसे ठेकेदार द्वारा नही बनाया जा रहा है । वही हमालो के ठेकेदार द्वारा भी हमालो को हो रही परेशानी से कोई मतलब नहीं है लगता है जबकि हम हमाल ठेकेदार के अंडर में काम कर रहे है । ठेकेदार बाहर का है हमालो से मिलने भी महीनो नही आता है , जबकि अन्य जिलों में वेयर हाउस गोदाम के हमालो के लिए पूरी सुविधाएं उपलब्ध की जाती है । कोरोना के समय में भी हम हमाल अपनी जान जोखिम में डालकर काम किए लेकिन हम हमालो की ना ही प्रशासन ने सुध ली ना ही ठेकेदार ने । सुबह से शाम तक वेयर हाउस में आई गाडिय़ों को खाली करने से लेकर भरने का काम हम हमाल करते है लेकिन हमारे बारे में सोचने वाला कोई नहीं है । पानी और शौचालय की समस्या को जल्द से जल्द दूर कर हमे राहत पहुंचाया जाए । वही वेयर हाउस के प्रबंधक मंडावी ने कहा कि एम.के. मंडावी ने कहा कि वेयर हाउस गोदाम के बोर का उपयोग गोदाम निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा किए जाने के कारण बोर खराब हुआ है जिसे बनाने के लिए ठेकेदार को बोल दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button