नेत्र शिविर में शामिल होने बारसूर पहुँची जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा
गीदम । पौराणिक नगरी बारसूर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में आज शनिवार को नेत्र शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा भी शामिल हुई। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व छत्तीसगढ़ी राज गीत गाकर हुई। इस मौके पर उपस्थित सभी बच्चों को संबोधित करते हुए तुलिका कर्मा ने कहा कि जिले में आई फ्लू का कहर जारी है, जिसे लेकर यह नेत्र शिविर काफी कारगर साबित होगा। हमारे शरीर में सबसे महत्वपूर्ण अंग है आँखे, जिसके कारण हम इस दुनिया को देख पाते हैं। इस कारण समय-समय पर इसकी जांच जरूरी है। जिपं अध्यक्ष ने स्कूली बच्चों से विभिन्न प्रकार के सवाल किया, जिसका बच्चों ने काफी उत्साह के साथ दिया। वहीं बच्चों ने स्कूल के लिए माइक सेट की मांग रखी, जिसे तुलिका ने तत्काल स्वीकृति दी। जिपं अध्यक्ष तुलिका से बच्चों ने अन्य मांग भी रखी, जिसे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के बीच में छात्रों ने कविता, गीत व अन्य विधाओं के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम पश्चात स्कूल के सभी बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया।
जिसमें की बच्चों को कुछ बीमारियों की शिकायत मिली, जिसे डॉक्टर की मदद से बेहतर इलाज हेतु परामर्श दिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने भी नेत्र शिविर में अपने आखों की जांच कराई व आखों को स्वस्थ रखने कई उपाए भी स्कूली बच्चों को दी। इस दौरान डीएमसी एसएल सोरी, श्री पांडे, पुरुषोत्तम यादव, बीईओ, बीआरसी समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।