राज राजेश्वरी माता महाकाली बोल बम समिति 16 अगस्त को अमरकंटक के लिए होगी रवाना
कवर्धा । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राजराजेश्वरी महाकाली बोलबम समिति ठाकुर पारा के द्वारा अमरकंटक से माँ नर्मदा की जल लेकर पैदल कवर यात्रा कवर्धा तक हर साल पदयात्रा किया जाता है। पदयात्रा के संबंध में समिति द्वारा काली मंदिर प्रांगण में बैठक संपन्न हुआ। बैठक में भोलेन्द्र वैष्णव, लक्ष्मीकांत शर्मा, केहर सिंह, नवीन ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, विजय चंद्रवंशी, रामू ठाकुर, बबलू ठाकुर, चिंदू ठाकुर, मोहन ठाकुर सहित समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे.
समिति द्वारा तय किया गया कि 16 अगस्त को कवर्धा से अमरकंटक पदयात्रा के लिए रवाना होगी. जहाँ अमरकंटक में काँवर की पूजा अर्चना कर 18 अगस्त को अमरकंटक से रवाना होकर लामनी, 19 अगस्त को लमनी से खुडिय़ा, 20 अगस्त को खुडिय़ा से पंडरिया, 21 अगस्त नाग पंचमी के पर्व पर जलेश्वर दादा डोंगरियां में जलाभिषेक और पोड़ी में रात्रि विश्राम, 22 अगस्त को पोड़ी से भोरमदेव में जलाभिषेक राजानवागांव में रात्रि विश्राम। 23 अगस्त को राजा नवागांव से होते हुए कवर्धा बूढ़ा महादेव में कांवरिया जलाभिषेक करेगी।