https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मिनीमाता का छत्तीसगढ़ के विकास में योगदान अतुलनीय: नीलू चंद्रवंशी

कवर्धा । मिनीमाता जी के पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने उनको याद करते हुए कहा की मिनीमता भारत देश के एक अग्रणी राजनेता के रूप में तत्कालीन समय में भारतीय समाज में व्याप्त अनेक बुराइयों के निवारण के लिए संवैधानिक उपाय किए। उनका जीवन जनसामान्य के लिए ममतापूर्ण रहा। अपने जीवन पर्यंत सामाजिक विकास और व्यक्ति की व्यक्तित्व विकास तथा महिला सशक्तिकरण पर विशेष योगदान दिये। ऐसे मौके पर उनके संदेश और कार्यों पर हमें ध्यान देते हुए अमल करना चाहिए। कार्यक्रम में जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सीमा अनंत , जनपद सदस्य पंचू कोशरिया व जिला उपाध्यक्ष ईश्वर शरण वैष्णव ने भी मिनीमाता की जीवनी पर प्रकाश डाला। उक्त कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ,उपाध्यक्ष ईश्वर शरण वैष्णव, सीमा अगम अनंत,नीलकंठ साहू,चोवा साहू पंचु कोशरिया,मणिकांत त्रिपाठी, टीकम शर्मा,गोपाल चंद्रवंशी, अजीत साहू, जलेश यादव,समीर मोहम्मद,सरजू मेरावी,विदेशी साहू, संजय ध्रुवे, पेखन टंडन सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button