पुष्प वर्षा के साथ कांवड़ यात्रियों का किया जा रहा स्वागत
गरियाबंद । शिवभक्त कावरियों का ज़ोरदार स्वागत किया जा रहा है आज सावन के पाँचवे रविवार को गरियाबंद मित्र मंडली ग्रुप ने पुराने एस पी कार्यालय के सामने विशाल भंडारे का आयोजन किया जहां कांवरियों का स्वागत आशीष शर्मा वरिष्ठ पत्रकार मनोज वर्मा जीवन साहू राधे श्याम सोनवानी रितेश देवांगन एडवोकेट प्रशांत मानिकपुरी दुष्यंत सिन्हा लोकेश सिन्हा गैन्द देवांगन सुमित पारख के साथ ही सैकड़ों लोग उपस्थित थे। सावन आते ही पूरा शहर श्रद्धा से सराबोर हो जाता है वहीं सुबह से ही आज भूतेश्वरनाथ शिवलिंग में दर्शन करने के लिए नगे पैर सैकडो किलोमिटर दुर से आए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही है, दूर दाराज से आए श्रद्धालुओ के लिए सावन के महीने में भगवान शिव के भक्तो में भक्ति और सेवा दोनो ही भाव देखने को मिलता हैं, भक्त जहां कोसो दूर से अपने आराध्य के दर्शन और आराधना के लिए पैदल चल कर आते है, वहीं सेवाभावी भक्त उनके सेवा में समर्पित होकर सफर को आसान बनाने में मदद करते है। ऐसा ही कुछ नजारा रविवार को जिला मुख्यालय गरियाबंद में देखने को मिला हर तरफ शिव भक्त एवं कांवडि़ए ही कांवडि़ए नजर आ रहे है, मानो कि सैलाब उमड़ आया हो दूर दराज से आए कावडिय़ो का स्वागत करते उनको जलपान करवाते नजऱ आए भाजप नेता आशीष शर्मा बी बतलाया उनका पूरा ग्रुप सावन्न के महीने में हर वर्ष भोलेबाबा का आशीर्वाद लेने आए कावडिय़ो की सेवा करते आ रहे है हमारे समिति की और से हर हप्ते भंडारे का आयोजन किया जा रहा है एवं साथ ही आंशिक विकलांग एवं बुजुर्गों के लिए आटो की नि शुल्क सेवा दी जा रही है।आपको बता दें जिला मुख्यालय गरियाबंद से 3 किलोमीटर दूर ग्राम मरोदा में विश्व का सबसे प्रसिद्ध शिवलिंग भोलेनाथ बाबा भूतेश्वरनाथ का मंदिर है। सावन के महीने में बड़ी संख्या में शिवभक्त और श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए यहां पहुंचते हैं। रविवार को भी यहां बड़ी संख्या में जिले सहित दूरदराज से शिवभक्त और कांवरिया यहां पहुंचे थे। इन शिव भक्त और कावरियों के लिए जिला मुख्यालय गरियाबंद में अनेक स्थानों के साथ ही दुर्गा मंदिर के पास शिव भक्तों ने सेवा भाव के साथ निशुल्क चाय नाश्ता और पेयजल का प्रबंध किया। पुलाव, बिस्किट, के रूप मे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर भाजपा नेता आशीष शर्मा वरिष्ठ पत्रकार मनोज वर्मा जीवन एस.साहू ,राधे श्याम सोनवानी, रितेश देवांगन, एडवोकेट प्रशांत मानिकपुरी, दुष्यंत सिन्हा, लोकेश सिन्हा ,गैन्द देवांगन सुमित पारख आदि सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।