https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

चोरी के 6 वाहन बरामद,आरोपी गिरफ्तार

भिलाई । ग्रामीण एएसपी अनंत साहू ने बताया कि दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा द्वारा चलाए जा रहे रात्रि गश्त के अभियान में जवानों को ब्रीफिंग और डिब्रीफिंग का फायदा देखने को मिल रहा है। रानीतराई पुलिस रात्रि में विजुअल पुलिसिंग के अंतर्गत वाहन की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग दौरान वाहनों का कागजात चेक किया जा रहा था। शुभम शर्मा निवासी ग्राम किकिरमेटा थाना जामगांव (आर) उर्फ जग्गू जागेश्वर बंजारे निवासी बेल्हारी गप्पू उर्फ दिनेश सोनवानी निवासी नवागांव एक मोटर साइकिल में मिलने पर मोटर साइकिल का कागजात चेकिंग करने पर गोल मोल जवाब देने पर नजदीक के गांव होने से उनकी तस्दीक की गई
चोरी की बाइक को बेचने की फिरात में घर पर छिपाए थे-पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि चेकिंग में पकड़े गए संदेहियों पर शंका के आधार पर बारीकी से पूछताछ करने पर अपने अन्य दो साथियों के साथ बाइक चोरी करना बताने से व चोरी की मोटर साइकिल को बेचने की फिरात में घर पर छिपाकर रखना बताने बताया गया। आरोपियों के कब्जे से 6 मोटर साइकिल को बरामद किया गया। जिसके आधार पर आरोपियों पर धारा 41 (1+4), 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया। जब्त वाहनों के संबंध में आरटीओ विभाग से जानकारी प्राप्त कर वाहन मालिकों का पता किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button