समस्या को लेकर दंतेवाड़ा में किसान संघ ने कलेक्टर से की मुलाकात
दंतेवाडा । भारतीय किसान संघ जिला दंतेवाड़ा द्वारा जिला कलेक्टर से दन्तेवाड़ा में मुलाकात कर किसानो से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं के सबन्ध में ज्ञापन सौपा गया है । ज्ञापन सौंपने के पश्चात किसान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जिले मे संचालित डी एम एफ मद से ह्यो रहे बोर एवं बाड़ी किसानों को दिये जा रहे वस्तुओं मे भारी गड़बड़ी किया जा रहा है जो की गुणवता विहीन है । लोकल एवं सस्ती मोटर एवं पाईप डाली जा रही है तथा पाईप की लंबाई बमुश्किल 80 से 100 फीट तक प्रदाय किया जा रहा है अधिकांश किसानों से 26100 रुपये नगद लेने के बाद भी खनन नहीं हो पाया है । भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष मधुसुदन ठाकुर ने कहा कि पूनामाडाकाल दंतेवाड़ा योजना भी महज ढकोसला था और अभी संचालित योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है जो की किसानों के विकास पर सीधा आघात है , जो बेहद चिंतनीय है । संघ के जिला उपाध्यक्ष कमलोचन सेठिया ने कहा की किसानों की जनकल्याणकारी योजना बनी थी जो अभी अधिकारी एवं ठेकेदारों का भ्रष्टाचार करने का योजना बन गया है । प्रतिनिधि मंडल मे सुधराम भास्कर,शैलेश अटामी,लुदरू कश्यप, जग्गू अटामी, सुखराम नाग, जयराम कश्यप, बलिराम कारटाम, शकुंतला भास्कर, चंपा अटामी, बलदेव कश्यप, मारो कश्यप, विनोद नाग, मसिराम मरकाम, मुन्ना कश्यप चैत राम भास्कर, दिनेश अटामी सहित सभी ब्लॉक से आये कृषक मौजूद रहे।