211 संविदा कर्मी की बर्खास्तगी को वापस लेने विधायक को सौंपा ज्ञापन
बीजापुर । तीन जुलाई से हड़ताल पर बैठे बीजापुर के नेशनल हेल्थ मिशन के 211 संविदा कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की करवाई के बाद संगठन ने घोर निन्दा की है। इस आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए हड़ताली कर्मचारियों से संवाद स्थापित करने की बजाय करवाई को अलोकतांत्रिक बताया। घड़ी चौक रायपुर में प्रांतीय स्तर पर भारतीय संविधान के प्रणेता बाबा अंबेडकर की प्रतिमा के सामने लोकतांत्रिक मूल्यो की रक्षा के लिए एकत्रित होकर राज भवन की ओर कुच कि संगठन ने इच्छा मृत्यु का पत्र राज्यपाल के नाम से राजभवन में सौंपते हुए इच्छा मृत्यु मांग की। क्योकि 211 परिवार के लिए नौकरी नही उनके रोजी-रोटी को छीना गया। वहीं जिला स्तर पर विधायक विक्रम शाह मंडावी को सभी संविदा कर्मचारियों ने पत्र सौंप कर आदेश को निरस्त करने की मांग की।
बीजापुर जिला अध्यक्ष रमाकांत पुनेठा ने बताया कि बीजापुर जिला संवेदनशील और आदिवासी बाहुल्य जिला है। इस जिले में हमारे स्वास्थ्य अमले जान जोखिम में डालकर नदी पार कर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराते हैं।ऐसे में उन पर संवेदनशीलता पूर्वक विचार करने की बजाए बर्खास्तगी की कार्यवाही की हम घोर निन्दा करते हैं।