https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पंत स्टेडियम में हीरो अंडर-17 यूथ कप फुटबॉल मैच का उद्घाटन

भिलाई । बहुप्रतिष्ठित हीरो अंडर-17 यूथ कप 2022-23 का उद्घाटन 29 दिसंबर को पंत स्टेडियम में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक तपन सूत्रधार, कार्यपालक निदेशक एम एम गद्रे, रामकृष्ण मिशन, नारायणपुर से असीमानंद महाराज, मुख्य महाप्रबंधक सुश्री निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक समीर स्वरूप, महाप्रबंधक एस के सोनी, महाप्रबंधक शाहिद अहमद, संयुक्त निदेशक (एम एंड एचएस) डॉ अनुपम लाल व और बीएसपी फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव डॉ संजय गांधी, उप महाप्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) एस के जाखड़, बीएसपी फुटबॉल क्लब के सचिव ओ पी सागर सहित मैच आयुक्त दीपक शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक सरोज झा, पूर्व फुटबॉल कोच मोहन लाल तथा संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। मुख्य अतिथि अनिर्बान दासगुप्ता ने पंत स्टेडियम के फुटबाल स्टेडियम में फुटबॉल को किक मार कर एवं फुटबाल खिलाडियों का अभिनंदन करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के लिए टूर्नामेंट हेतु इस स्थान का चयन करना भिलाई के लिए सौभाग्य का विषय है। इस टूर्नामेंट में रामकृष्ण मिशन, नारायणपुर से प्रेरित अबूझमाढ़ के खिलाडिय़ो भी शामिल हैं। इस मैच का आयोजन प्रदेश और देश के लोगों को प्रेरणा देगा। दासगुप्ता ने कहा कि उन्हें आशा है कि इस टूर्नामेंट से कम से कम दो टीमें नेशनल नॉकआउट टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लेंगी। रामकृष्ण मिशन के स्वामी असीमानंद महाराज ने कहा कि यह गर्व की बात है कि बीएसपी, फुटबॉल को आगे ले जाने, खिलाडिय़ों के सर्वांगीण विकास में मदद करने के लिए रामकृष्ण मिशन का समर्थन कर रहा है। पूरे देश के 10 शहरों में से प्रत्येक शहर से 5 टीमें अर्थात कुल 50 टीमें भाग ले रही हैं। छत्तीसगढ़, केरल, तमिलनाडु, बिहार और मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली पांच टीमें हीरो अंडर-17 यूथ कप 2022-23 में पंत स्टेडियम, सेक्टर 1 के फुटबॉल मैदान में मैच खेलेंगी। भिलाई में यह टूर्नामेंट सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ और छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ द्वारा प्रायोजित किए जा रहे हैं। यह टूर्नामेंट 29 दिसम्बर से 6 जनवरी तक खेला जाएगा। एक दिन के अंतराल में प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। भिलाई में खेलने वाली चार टीमों में रामकृष्ण मिशन, नारायणपुर की राज्य स्कूल चैंपियन टीम शामिल है जो छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रही है, इसके साथ-साथ मुथुट फुटबॉल अकादमी जो केरल का प्रतिनिधित्व कर रही है, चेन्नई फुटबॉल क्लब, प्रीमियर स्पोर्टिंग अकादमी जो बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही है और डायमंड रॉक फुटबॉल अकादमी जो मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही टीमें शामिल है। उद्घाटन के पश्चात 10 बजे आरकेएम फुटबॉल एकेडमी, छत्तीसगढ़ का मैच डायमंड रॉक फुटबॉल अकादमी, मध्यप्रदेश के बीच खेला गया। डायमंड रॉक फुटबॉल अकादमी ने 2-0 से विजेता रही। दोनों गोल डायमंड रॉक के एडविक नायडु ने चौथें मिनट और 89वें मिनट में दर्ज किया। द्वितीय मैच 2.30 बजे से चेन्नईन फुटबॉल क्लब के साथ प्रीमियर स्पोर्टिंग अकादमी, बिहार का मैच खेला गया। प्रथम सत्र में चेन्नईन ने 5-0 गोल से बढ़त प्राप्त की। पहला गोल 16वें मिनट में मो. फरजीना व दूसरा गोल 37वें मिनट में मो. फरजीन द्वारा तथा तीसरा गोल 39वें मिनट में विजेश द्वारा, चौथा गोल 42वें मिनट में लालरेम रउटा द्वारा और पांचवा गोल आकाश सिंह द्वारा किया गया। हाफ टाइम के बाद 55वें मिनट में एबीटो ने 6वां गोल किया। प्रीमीयर स्पोटर्स फुटबॉल एकेडमी की तरफ से 64वें मिनट में शिवम कुमार दुबे ने एक गोल किया है। अंतिम स्कोर 6-1 के साथ चेन्नईन फुटबॉल क्लब विजेता रहा। 31 दिसम्बर को खेले जाने मैच -31 दिसम्बर को सीएफसी के साथ आरकेएमएफए का दूसरे राउंड का मैच खेला जाएगा। प्रात: 9 बजे यह मैच पंत स्टेडियम में होगा। इसी दिन दूसरे राउंड में एमएफए का पीएसएफए के साथ दोपहर 2.30 बजे से मैच खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button