https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मणिपुर की हिंसा पर पाटन में किया गया धरना-प्रदर्शन

पाटन । मणिपुर में पिछले दिनों दो महिलाओं को नग्न अवस्था मे परेड लेकर घुमाया गया था। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश मे गुस्सा अभी भी शान्त नही हुआ है। इसी कड़ी में पाटन में मणिपुर घटना को गुस्सा देखा जा सकता हैं। मंगलवार को जनपद पंचायत के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया। इस दौरान एक सभा का आयोजन भी रखा गया था। इस दौरान कार्यक्रम सहयोजक राजेंद्र बघेल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा 4 महीने का घटना है, 3 मई की घटना 14 दिन के बाद 18 दिन के थाना में रिपोर्ट दर्ज किया जाता है। प्रदेश मणिपुर एवं देश की मुख्य इस घटना को संज्ञान नहीं लेती है। इस देश की महिला बाल विकास मंत्री इतने बड़ी घटना के बाद चुप क्यों हैं। उन्होंने आगे कहा कुछ दिनों से मैंने वाल राइटिंग के माध्यम से पाटन क्षेत्र के गांवो में प्रदेश मांगे तीसरा विकल्प लिखवा है परन्तु आज इस मंच के माध्यम से कहना चाहता हूं प्रदेश ही नही देश मांगे तीसरा विकल्प अब समय आ गया। हमारे देश की बागड़ोर की कमान किसी अच्छे व्यक्ति के हाथों सौपना होगा। इस दौरान वक्ताओं ने प्रदेश के कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथ लिया गया। जनपद पंचायत के सामने सभा के बाद नया बस स्टैंड से भ्रमण करते हुए आत्मानंद चौक से भ्रमण करते हुए सभा स्थल में एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया । राजेन्द्र बघेल, देव सिंह, डॉ विनय साहू, युसूफ कुमार, महेश साहू, मोहन वाल्मीकि, सपना साहू, भाग सिंह साहू, लालचंद पटेल, मनोज यादव, ज्ञानेश्वर कुर्रे, ओम सोनवानी, दीपक चंद्राकर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button