विकास के मुद्दे पर चुनाव हम लड़ेंगे और जीतेंगे:कन्हैया
कवर्धा । क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल ने तरुण छत्तीसगढ़ से विकास पर चर्चा करते हुए बताया की छत्तीसगढ़ राज्य में सीएम भूपेश बघेल और केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने साढ़े चार सालो में विकास की सौगात दी जिससे छत्तीसगढ़ के सभी किसानों , मजदूरों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है और किसान , मजदूर सहित पूरा परिवार खुश है । राजीव गांधी न्याय योजना , गोधन योजना , भूमिहीन किसानों को सात हजार की सहायता के साथ साथ आत्मानंद स्कूलों की स्थापना गांवों और शहरों में युवाओं को रोजगार दिए गए है जिस कारण किसान ,मजदूर , यूवा सभी खुश है । बीजेपी के धरना के सवाल पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल ने कहा की विपक्ष अपना धर्म निभा रही है और विपक्ष को विकास कहां दिखेगा ।
छत्तीसगढ़ की सरकार भरोसे की सरकार है । 2018 में विधान सभा चुनाव घोषणा पत्र में भरोसा जनता ने किया था और जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई और साढ़े चार सालो में अस्सी प्रतिशत वादे पूरे किए गए इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश की सरकार को भरोसे की सरकार कहती है । भाजपा की सरकार ने सिर्फ 15 साल तक लोगो को ठगा था लेकिन सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ राज्य में गांवो और शहरों में विकास की ढेर सारी सौगात दी है लेकिन विपक्ष को नही दिखता समझ से परे है । क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल से आगामी विधान सभा चुनाव पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की एक सौ दस प्रतिशत कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी और विकास के मुद्दे पर हम चुनाव लडेंगे और जीतेंगे ।