https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद स्कूल बारसूर का जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने किया निरीक्षण

गीदम । दंतेवाडा जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने आज सोमवार को बारसूर स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। स्कूली बच्चों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। इस दौरान बच्चों ने बताया कि स्कूल में विषयवार शिक्षक नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है साथ ही स्कूल के सभी शिक्षक दूसरे कार्यों में व्यस्त रहते हैं। बच्चों ने आगे बताया कि स्कूल में क्लास रूम की भी कमी है । बच्चों की इन बातों को सुन जिपं अध्यक्ष ने जल्द ही सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिला। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद विद्यालय हमारी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। बच्चों की शिक्षा स्तर में सुधार लाने स्वामी आत्मानंद स्कूल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वहीं तुलिका ने बारसूर के कन्या हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी का भी निरीक्षण किया। तुलिका ने 9वीं के बच्चों को हिंदी व 12 वीं के बच्चों को रसायन शास्त्र के विषय के बारे में जानकारी दी साथ उनसे कुछ सवाल भी किए। बच्चों को अध्ययन करवाते हुए जिपं अध्यक्ष ने कहा कि पढ़ाई हमेशा टाइम टेबल बनाकर किया जाना चाहिए। जीवन में पढ़ाई महत्वपूर्ण है पर इससे हमें डरना नहीं चाहिए। शांत मन व एकाग्र होकर पढ़ाई करें सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी। उन्होंने कहा कि हर बच्चा अपने आप में महत्वपूर्ण है बस अपने अंदर की क्षमताओं को पहचानें फिर उस रास्ते से चलकर आप अपनी मंजिल तक जरूर पहुचेंगे। अंत में तुलिका ने सभी शिक्षकों से मुलाकात की व स्कूल की सभी समस्याओं का समाधन जल्द करने का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Back to top button