पार्षद जितेंद्र हेमला ने सरस्वती शिशु मंदिर में खेल सामग्रियां की भेंट
बीजापुर । मंगलवार को नगर पालिका परिषद बीजापुर के पार्षद जितेंद्र हेमला बीजापुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पहुँचे और विद्यालय के लिए फुटबॉल, वालीवाल, क्रिकेट किट, गोला , भाला, तावा, रस्सी कूद, बैडमिंटन किट और लूडो आदि खेल सामग्री प्रदान की । जितेन्द्र हेमला ने कहा की सरस्वती शिशु मंदिर ऐसा केंद्र है जहां पर छात्रों की पढ़ाई उच्च प्रशिक्षित शिक्षक के द्वारा कराई जाती है, सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ाई कर रहे छात्रों का संपूर्ण बौद्धिक, शारीरिक और मानसिक शिक्षा के साथ ही सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्र निर्माणबकी शिक्षा दी जाती है। पार्षद जितेन्द्र हेमला ने कहा कि वे स्वयं भी कक्षा पांचवी से कक्षा आठवीं तक की अपनी शुरुआती शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर से ही ग्रहण किया है जहाँ से मिले संस्कारों के कारण ही वे आज सेवा भावी होकर सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर अपने बड़े आचार्य श्री रामसिंह बघेल जी एवं जयमाला दहिया दीदी जी से मिले स्नेह, आशीर्वाद और मार्गदर्शन को याद किया। जितेंद्र हेमला ने यह भी कहा कि आगामी दिनों में खेल सामग्री नगर के सभी स्कूलों में वितरित किए जाने की योजना है।
इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य —श्री संतोष गोरला जी एवं शिक्षिका के साथ बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र छात्रायें मौजूद रहे।